सफाई कर्मीयो का सम्मान करने फूल भेंट कर बजाई ताली, लोगो को मॉस्क पहनने और सेनेटाइज करने की दी सलाह, सीहोर- कोरोना के फैलते संक्रमण से बचने के लिए देश भर में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है लोगों को मास्क सहित सेनेटाइज उपयोग की सलाह दी गई है वहीं एमपी के सीहोर में एसपी ने मोर्चा संभालते हुए शहर के मुख्य सड़कों पर सेनेटाइज छिड़काव किया।साथ इस महामारी से निपटने अपनी ड्यूटी निभा रहे सफाई कर्मचारियो का फूल देकर और ताली बजाकर सम्मान किया गया। सीएम शिवराज के गृह जिले के पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने मोर्चा संभालते हुए आज शहर की मुख्य सड़क लिसा टाकीज और मेंन रोड पर सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव किया साथ ही कोरोना से निपटने अपनी ड्यूटी में लगे नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का फूल देकर और दो मिनिट तक ताली बजाकर एसपी सहित पुलिस कर्मियों ने उनका सम्मान किया। एसपी एसएस चौहान ने जब ईएमएस टी वी के स्वंदाता ओर मीडिया से चर्चा करते हुए कंहा की पिछले कई दिनों से कोरोना से लड़ने हमारे सफाई कर्मी भाई बहन लगें हुए सफाई कर रहे है। उन्होंने जो कर्तव्य निभा रहे उनका उचित मान सम्मान नही मिल रहा है इसलिए आज सभी सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया है।