चीन ने ब्रिटिश टीवी चैनल बीबीसी वर्ल्ड न्यूज बैन कर दिया है. चीन ने यह प्रतिबंध शिनजियांग में उइगुर अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार के बारे में गलत रिपोर्ट प्रसारित करने का हवाला देते हुए लगाया है. बैन लगाने के बाद ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को चीन पर मीडिया सेंसरशिप का आरोप लगाया. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब ने चैनल का चीन में प्रसारण रोकने के निर्णय को अस्वीकार्य बताया कोरोना वायरस महामारी के बीच पिछले साल चीन में जन्म दर की संख्या करीब एक तिहाई घट गई है. ये इस बात का ताजा संकेत है कि सख्त परिवार नियोजन की नीति में ढील से देश को जन्म दर बढ़ाने का फायदा नहीं मिला. श्एक बाल नीतिश् के एक दशक बाद सरकार ने 2016 में नियमों का बदलाव कर परिवारों को दो बच्चे रखने की इजाजत दी गई क्योंकि देश की तेजी से बूढ़ी होती आबादी और काम करने की क्षमता के सिकुड़ने का चीन को डर था. म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद के लगातार सड़कों पर विद्रोह हो रहा है. एक तरफ म्यांमार में चुनी हुई सरकार कैद में तो दूसरी तरफ इस तख्तापलट का सीधा आरोप चीन पर लग रहा है. म्यांमार की सड़कों पर सीधे चीन के खिलाफ भी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चल रहे महाभियोग के दौरान सदन के डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा कि यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोलने वाले लोगों का मानना था कि वे राष्ट्रपति के आदेशों पर ऐसा कर रहे हैं.अभियोजकों ने शुरुआती दलीलों में बताया कि उन्होंने उस दिन किस तरह की खौफनाक स्थिति का सामना किया था. उन्होंने यह भी बताया कि छह जनवरी के हमले से पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों को खुलेआम स्पष्ट निर्देश दिए थे अफगानिस्तान से आतंकियों के जरिए रॉकेट दागने का मामला सामने आया है. आतंकियों ने अफगानिस्तान से पाकिस्तान पर रॉकेट दागा, जिसमें एक बच्चे की मौत भी हो गई. इसके अलावा कई बच्चे इस घटना में घायल भी हो गए हैं. अफगानिस्तान से आतंकियों के जरिए दागे गए रॉकेट से उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई और सात बच्चे घायल हो गए