1 भाजपा ने देश भर में जनता के सामने सीएए के बारे में स्थिति स्पष्ट करने की मुहिम चलाई है इसी कड़ी में बालाघाट के सांसद ढाल सिंह बिसेन ने अपने छिंदवाड़ा प्रवास पर पत्रकारों से चर्चा क रते हुए कहा कि कांग्रेस सीएए पर देश को गुमराह कर रही है भाजपा ने सच सामने लाने और कांग्रेस की पोल खोलने के लिए ६ जनवरी को फव्वारा चौक में विशाल आंदोलन करने का निर्णय किया है। 2 शहर के मालधक्का क्षेत्र के हरिजन एवं आदिवासियों को पट्टा दिलानें की मांग को लेकर भाजपा पार्षद शिव मालवी ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होने अपनी मांग के समर्थन में शहर के विभिन्न मार्गों से रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार महेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। 3 सौंसर क्षेत्र के आमला, नदुढाणा,जोबनीखापा,, सिलोरा,घोगरी,डुकरझेला एवं क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों मे प्राकृतिक आपदा एवं भारी वोलावृष्टी की वजह से कपास,तुवर गेहूँ,चना,संत्रा,व अन्य फसलों की अत्याधिक मात्रा में फसल की बरबादी हुई है। आज युवा नेता सोपान कोहले इस घटित गंभीर आपदा का मंजर देखने एवं किसानों को हुई हानि का मुआयना करने विभिन्न ग्रामों मे पहुंचे । किसानों के दुरूख की इस घड़ी मे सभी किसान भाईयो का धाढ़स बाधा और किसानों से रूबरू होकर सारी समस्या को क्षेत्र के सांसद नकुलनाथ एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सारी स्थिति से अवगत कराया। 5 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा आगमन के समय सभी किसान अतिओलावृष्टी से हुए नुकसान व उचित मुआवजा के लिए मुलाकात करेंगे। 4 जी एच रायसोनी विद्यालय साईं खेड़ा में कृषि प्रदर्शनी उत्सव का आयोजन 8 जनवरी ॉ0 को किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी खोलने का मुख्य ॉउद्देश है कि किसानों को नई-नई तकनीक बताना । साथ ही नए उपकरण से किसानो को खेती करवाना है। रायसोनी ग्रुप में अभी तक 14 गांव गोद लिए है। जिसने ग्रुप के स्टूडेंट किसानों को ऑर्गेनिक खेती करना सिखा रहे हैं। ग्रुप की वाइस चांसलर डॉ मीना राजेश ने लोगो को अपील की है कि आने वाली 8 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में किसान पहुंचकर आयोजन लाभ ले। 5 जय जगत यात्रा आज छिन्दवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम सांवरी से प्रस्थान कर ग्राम खूनाझिर कलां पहुंची । जहां जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी,विधायक नीलेश उईके के साथ एसडीएम ओपी सनोडिया, तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया ।गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी वर्ष पर एकता परिषद द्वारा विश्व शांति , समरसता और गांधी जी के विचारों को आम जन तक पहुंचाने के लिये जय जगत यात्रा शुरू की गई है । जिसमें 15 देशों के गांधीवादी विचारकों के साथ ही 50 पदयात्रियों द्वारा 10 हजार किलोमीटर की यात्रा की जा रही है।