1 रामपायली थाना अंतर्गत सेलोटपार गांव में शराब के नशे में पटवारी कुलदीप मड़ावी ने किराना दुकान में कार घुसा दी। जिससे दुकानदार सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात लगभग 8 बजे हुआ। साकड़ी नाला तरफ से पार्टी मनाकर अपने गांव लौट रहे कार चालक ने सडक़ किनारे किराना दुकान में कार घुसा दी, हादसे में दुकान में बैठे मानिकराम दांदरे, अशोक दांदरे ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं दुकानदार कुलदीप कलियारे गंभीर रूप से घायल हो गया। और गोंदिया के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रामपायली थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि कार चालक के खिलाफ अपराधदर्ज कर विवेचना की जा रही है। 2 गुनई रेत घाट में रेत ठकेदार के श्रमिकों और और पूर्व सासद के बीच हुई हाथपाई के बाद रेत जिले में रेत खनन का मामला गर्माता जा रहा है। शनिवार को भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. योगेंद्र निर्मल और भाजपा उपाध्यक्ष अभय सेठिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेत व्यवसायी संजय कछुआ के द्वारा खैरलांजी के भाजपा नगर अध्यक्ष अजय उर्फ छोटू से मारपीट करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से की हैै। वही पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि रेत ठेकेदारों के द्वारा जिले की नदियों में मशीनों के द्वारा खनन कर शासन के निमों का उल्लंघन किया जा रहा है। 3 कोराना महामारी को मात देकर तीन मरीज अपने घर पहुंच गये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से के अनुसार डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें शनिवार को को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब गायखुरी के इस सेंटर में कुल 5 मरीज उपचार के लिए भर्ती हैं इस प्रकार बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गए कुल २० मरीजों में से 15 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 5 मरीज उपचार चल रहा है। 4 कांग्रेस विधायक शंशाक भार्गव द्वारा पत्रकारवार्ता मे प्रधानमंत्री एंव केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरूद्ध की आपत्ति जनक टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एंव महिलाओं मे भारी आक्रोश व्याप्त है। जिस पर बालाघाट शहर मे महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष लता एलकर ,जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौपा। उन्होने बताया कि कांग्रेस विधायक शंशाक भार्गव ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सम्मान को नीचा दिखाया है और प्रधानमंत्री से स्मृति ईरानी को जोडक़र उनकी छवी खराब की थी । 5 हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरगांव में जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष पिछले कई दिनोंं से चल रहा था यह आपसी जमीन विवाद आखिर महिला को घायल कर गया। इस मामले में मोतन लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कृषि कार्य करती है 25 जून की शाम को जैसे ही वह अपने घर से निकली तो भरत बिरनवार के द्वारा मुझे गंदी-गंदी गाली देने लगा तभी उसकी पत्नि राजवंती आई इस दौरान विवाद बढ़ा और भरत ने लठ से मेरे पर्स पर मार कर जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला और उसके पति के द्वारा हट्टा थाना में जाकर भरत बिरनवार के खिलाफ में रिर्पोट दर्ज कराई गई। 6 कोतवाली थाना क्षेत्र के बुड़ी के वार्ड न 13 के निवासी अभिनव सोनेकर और प्रकाश अवसरे द्वारा डायल 100 मे 22 लोगो को शासकीय नौकरी दिलाने के नाम का झंासा देकर रूपयो की लूट किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबध मे पीडि़त शिकायतकर्ता के द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया। इस संबध में शिकायतकर्ताओं ने बताया कि बुढ़ी निवासी अभिनव सोनेकर एंव प्रकाश अवसरे के द्वारा विगत वर्ष से बालाघाट शहर मे अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर लोगो को नौकरी दिलाने का झांसा दिया करता था। इसी दौरान २ माह पूर्व अभिवन सोनेकर के द्वारा यह भ्रम फैलाया गया कि पुलिस विभाग मे सब इन्सपेक्टर है। जिसके चलते अभिनव और प्रकाश अवसरे लेागो से मिलकर भर्ती की जानकारी देने के लिए आया था। तब सभी लेागो से 6200 एंव मेंटेनेश की पोस्ट के लिए 9200 आनलाईन जमा कराना होने की बात कही गई थी। 7 जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोरोना संकटकाल में अस्मरणीय योगदान दिया। राहत कार्य हो या कीटनाशकों का छिडकाव या जनगजारण अभियान अथवा कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना हो हर मामले में भाजयुमो के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने कोई कोर कसर नहीं छोडी। अनवरत रक्तदान महादान जीवनदान महाभियान को प्राणपण से निभाया। 8 वारासिवनी के ग्राम चन्दोरी में भगवान सहस्रबाहु के मन्दिर का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुए साथ ही डहरवाल कलार समाज की ग्राम समिति की भी सर्वसहमति से गठन प्रकिया पूर्ण ।सभी पदाधिकारियों को संगठन की ओर से हार्दिक हार्दिक बधाइयाँ प्रेशित की गई। 9 लालबर्रा के ग्राम बड़ी पनबिहरी निवासी शकुन बाई नागेश्वर का बेटा दिलीप नागेश्वर पिछले 7 सालों से लापता था जिसकी खोजबीन परिवार द्वारा अपने स्तर पर की जा रही थी। इन 7 सालों में परिवार के सदस्य दिलीप की तलाश करते.करते पूरी तरह टूट चुके थे उन्हें लग रहा था कि अब दिलीप का मिलना मुश्किल है लेकिन 7 सालों बाद एक दिन ऐसा आया जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के कार्यकर्ताओं की मदद से आखिरकार मां से बिछड़ा लाडला मिल ही गया जिसके बाद दिलीप की मां शकुन बाई और भाई बहन के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। 10 कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रशाशनिक व्यवस्था की दृष्टि से दो नायब तहसीलदारो की पदस्थापना में परिवर्तन करते हुए। तिरोड़ी तहसीलदार का प्रभार संभाल रही नायब तहसीलदार सुश्री शोभना ठाकुर को बालाघाट तहसीलदार का प्रभार सोपा है और नायब तहसीलदार बालाघाट भगवानदास कुमरे को तिरोड़ी तहसील में पदस्थ किया गया है। 11 बोरी लालबर्रा निवासी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं लखनऊ के कमीश्नर मुकेश मेश्राम के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत कंसगी के कुआंगोदी गांव में प्रबुद्ध तथागत फांउडेशन की टीम ने पहुचकर वहां के बैगा जनजातियो को पचास कीट राहत सामाग्री वितरित की। 12 शहर को स्वस्छ व सुंदर बनाने के लिए चाहे नगर पालिका ने लाखो प्रयास क्यों न किए हो लेकिन यह प्रयास हमेशा विफल ही साबित होते हुए नजर आए। वही शहर का गीला कचरा ,सुखा कचरा से खाद बनाने की योजना के तहत शहर से 5 किमी दूरी पर स्थित गर्रा के समीप कचरा घर बनाया गया है जहां फटका मशीन लगाई गई है लेकिन आज यही मशीन कचरे के बीच मे बंद पड़ी हुई है। 13 शनिवार को चालक परिचालक महासंघ द्वारा सर्वसम्मति से बालाघाट नगर का गठन किया गया। इस संबध मे संघ के पदाधिकारियो ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलो मे चालक परिचालक महासंघ का गठन किया गया है।