क्षेत्रीय
10-Jan-2020

सारंगपुर नगर में नगर पालिका द्वारा नागरिकों को मूलभूत सुविधा के साथ स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण को को बनाने मैं तथा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तेज गति से कार्य किया जा रहा है नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर गुरुवार को कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा आकस्मिक रूप से सारंगपुर का दौरा किया तथा नगर की मूलभूत सुविधा एवं स्वच्छता को देखकर प्रसन्नता जाहिर की इस दौरान गांधी चौक इस्थित गांधी पार्क की सुंदरता देखकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नगर में अन्य पार्क भी बहुत सुंदर है नगर की स्वच्छता को लेकर आम नागरिकों से अपील करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सूखा कचरा और गीला कचरा अलग अलग रखें तथा अपने वार्ड में मोहल्लों में घरों के आसपास की स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें नगर भ्रमण के बाद नगर पालिका कार्यालय में पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष रूपल प्रमोद सादानी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता को लेकर लंबी चर्चा की इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सादानी ने नगरपालिका की ओर से कुछ प्रस्ताव दिए जिसमें मुख्य रूप से साप्ताहिक बाजार के लिए भूमि का आवंटन तथा नगरपालिका के सामने पूर्व से निर्मित दुकानों को व्यवस्थित बनाने के लिए मांग पत्र सौंपा इस पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया नगर पालिका उपाध्यक्ष अच्छु हाफिज एसडीएम सोलंकी तहसीलदार भूपेंद्र केलासिया राजस्व निरीक्षक जेल चौहान सभी पटवारी पांडे सीएमओ महेश सक्सेना स्वच्छता प्रभारी तथा पार्षद देवी सिंह लववंशी सिद्धू लाल पुष्पद इखलास अंसारी नसीर अंसारी अखलाक मेव सहित नगर पालिका पार्षद एवं कर्मचारी उपस्थित थे


खबरें और भी हैं