व्यापार
15-Feb-2020

1 डी-मार्ट की पैरंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट के मालिक राधाकृष्ण दमानी देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी संपत्ति 1.27 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। पिछले 3 दिनों में उनकी संपत्ति 1000 करोड़ पर बढ़ चुकी है। 2 केंद्र सरकार ने अहमदाबाद, लखनऊ और बेंगलुरु एयरपोर्ट का संचालन अधिकार 50 साल के लिए अदानी ग्रुप को दिया है। इन एयरपोर्ट का संचालन निजी - सार्वजनिक भागीदारी के आधार पर होगा। 3 मध्यप्रदेश में मौजूद पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस को राज्य सरकार निजी हाथों में देने जा रही है। इसमें मौजूदा बिल्डिंग के साथ आसपास की भूमि भी 30 साल की लीज पर दी जाएगी। ऐसे 38 रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस का चयन कर लिया गया है 4 ब्रिटिश हाईकोर्ट में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि मैं बैंकों से हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि अपना पूरा मूलधन तत्काल वापस ले लें। माल्या पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर हजम करने के आरोप हैं। 5 रेलवे होली के बाद रामायण सर्किट ट्रेन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थानों को ट्रेन के जरिये जोड़ेगी. आईआरटीसी जल्द ही इसकी रूपरेखा जारी करेगा. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि इस सर्किट ट्रेन को इस कदर डिजाइन किया जा रहा है कि सफर के दौरान यात्रियों को तीर्थाटन का अनुभव कराया जा सके.


खबरें और भी हैं