लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के गड्ढे बन रहे बारिश में समस्या शहर में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मनमाने तरीके से सीवरेज लाइन बिछाने के नाम पर जहां-तहां गड्ढे खोदे जा रहे हैं। बरसात के समय में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा खोदे गए गड्ढे राहगीरों और शहरवासियों की परेशानी बन रहे हैं। नगर पालिक निगम की उपेक्षा के चलते आए दिन शहर में सड़क हादसे हो रहे हैं। वार्ड नंबर 43 में चौकसे कॉलोनी के पास स्थित शिव मंदिर के नजदीक लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी कि मनमानी का नतीजा आज एक ट्रैक्टर चालक को भुगतना पड़ा। जहां कंपनी के द्वारा खोदे गए गड्ढे में ट्रैक्टर फस गया जो काफी मशक्कत के बाद निकला। खड़े ट्रक में जा घुसी कार पांढुर्ना विकासखंड से होकर गुजरने वाला नेशनल हाईवे 47 पर ग्राम चिचोली बड से गुजरने वाले हाईवे पर भीषण सड़क हादसा शुक्रवार की शाम 4:30 बजे घटित हुआ जिसमें चालक सहित 6 माह की बच्ची ने दम तोड़ दिया वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए चिचोली बड चौकी अंतर्गत आने वाले हाईवे पर हुए इस हादसे के बारे में चौकी प्रभारी आशीष भीमटे से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से नागपुर की ओर जाने वाली है हाईवे के लेन में कार क्रमांक एमएच 12 जे जेड 1315 शुक्रवार की शाम सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में आकर पीछे से टकरा गई। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता भाजपा कार्यालय में आज भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धि बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा। सैकड़ों युवाओं ने राजीव भवन पहुंचकर ली कांग्रेस की सदस्यता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ के विकास कार्यों व रीति नीति से प्रभावित होकर आज सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे व नगर एनएसयूआई अध्यक्ष समर्थ मैद की उपस्थित में एनएसयूआई विधानसभा महासचिव मिन्टू प्रजापति के नेतृत्व में ग्राम सिहोरा मडका के युवा एनएसयूआई में शामिल हुए रक्तदान कर मनाया डॉक्टर्स डे आज डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में इण्डियन डेंटल एसोसिएशन सतपुड़ा शाखा द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया जिसमे आई डी ए की सचिव डॉ सोनल सिंह डॉ अभिलाषा लैमसोगे डॉ अज़हर अंसारी डॉ गौरव सिलोदिया एवं डॉ हरि सोनी ने रक्तदान किया। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ नितिन श्रीवास्तव डॉ अनिल रायचूर डॉ मेघा जैन डॉ हर्षिता रघुवंशीडॉ कृपा वानखेड़े डॉ शशांक शकरवार उपस्थित थे। तीन दिवसीय प्रवास पर आयेंगे कमलनाथ और नकुल नाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ का तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होगा। आगमन उपरांत नेताद्वय विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित आयोजनों में उपस्थित होंगे।सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ का 4 जुलाई को छिन्दवाड़ा आगमन होगा। नेताद्वय 6 जुलाई तक छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। 4 जुलाई को शाम 5.50 बजे नेताद्वय सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर के लिये प्रस्थान करेंगे। शाम 6 बजे सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन कर जिला प्रदेश व देश की सुख शांति व सर्वकल्याण की कामना करेंगे। गांव गांव जिला सरकार की अवधारणा ले रही मूर्त रूप जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार बीते दिन परासिया विधानसभा के ग्राम मारई और बीजा गोरा पहुंचे। ग्राम मारई मे ग्राम वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने भी ग्राम वासियों के अभिवादन को स्वीकारते हुये उनकी समस्याओं के निराकरण पर तुरंत फोकस किया। मारई वासियों ने जहां सड़क की समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष को रूबरू कराया तो वहीं संजय पुन्हार ने तुरंत इंजीनियर को बुलवाकर पूरी जानकारी ली और सड़क निर्माण के आदेश दिए। जिला अस्पताल में मनाया डॉक्टर्स डे जिला अस्पताल में आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर सभी चिकित्सकों ने डॉक्टर्स डे मना कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। कलचुरी महिला मंडल ने लगाया होम्योपैथिक शिविर कलचुरी महिला मंडल के द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर पीडब्ल्यूडी परिसर में निशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना उपचार कराया निगम कर्मचारी संघ की पत्रकार वार्ता नगर निगम कर्मचारी संघ के संभागीय स्तरीय पदाधिकारी आज छिंदवाड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने जगन्नाथ स्कूल परिसर में पत्रकार वार्ता की.