क्षेत्रीय
13-Nov-2019

मंगलवार को छिंदवाड़ा के होटल जेपी इन में जबलपुर एक्सप्रेस द्वारा दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में छिंदवाड़ा सांसद नकलनाथ शामिल हुए । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मान किया गया । इनमें चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. बीपी तिवारी, कानून व्यवस्था के लिए टीआई मनीष राज भदौरिया, साहित्य में गुलाबचंद वात्सल्य, शहर को पेंटिंग से आकर्षक रूप देने वाले पेंटर ध्रुव राधिक रामचन्द्र, राजू पवार, ग्रामीण विकास में अधिवक्ता सिद्धार्थ सहारे, प्रतियोगी शिक्षा में कौटिल्य एकेडमी के राहुल रंगारे, खेल में माउंट एवरेट और आफ्रिका की किली मंजारो चोटी फतह करने वाली तामिया की भावना डेहरिया, कराते में सनरेज पब्लिक स्कूल के यश खातरकर, फार्मिंग इको एप बनाने के लिए प्रदीप शेंडे, मिश्रित खेती के लिए संत राय, स्वच्छता अभियान के लिए श्रीकांत मिश्रा और नीतू जगदीश और अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए सुनील असराठी का सांसद नकुलनाथ ने सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सांसद नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश का ही नहीं मध्यभारत का शिक्षा और मेडिकल हब बनकर उभरेगा। मेडिकल कॉलेज ऐसा होगा कि छिंदवाड़ा के लोग नागपुर नहीं, बल्कि नागपुर के लोग छिंदवाड़ा इलाज कराने आएंगे। उन्होंने छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, एग्रीकल्चर कॉलेज, हार्टीकल्चर कॉलेज का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जहां भी जाता हूं लोग मेरी तुलना मेरे पिता कमलनाथ से करते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि मेरे पिता का 40 साल का अनुभव है मुझे भी कुछ समय दीजिए मैं आपको निराश नहीं करूंगा। इस अवसर पर एक्सप्रेस समूह के प्रधान संपादक सनत जैन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी,उन्होने कहा कि मैं नकुलनाथ में कमलनाथ की छवि को देखता हूं। इनकी कार्यप्रणाली भी सीएम कमलनाथ जैसी ही है। उन्होने कहा कि यह कमलनाथ का ही जज्बा था कि छिंदवाड़ा ब्राडगेज से जुड़ पाया। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में विकास के मानक का हर कार्य होना चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना पूरा सार्मथ्य लगाया है और अब नकुलनाथ भी अपनी पूरी क्षमता छिंदवाड़ा के लिए लगा रहे हैं।


खबरें और भी हैं