राष्ट्रीय
09-Feb-2021

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए मौका था कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद के कार्यकाल पूरा होने का। मोदी ने गुलाम नबी से अपनी दोस्ती का जिक्र किया और कश्मीर में हुई एक आतंकी घटना की कहानी सुनाई। इस दौरान वे इतना भावुक हुए कि फफक-फफक कर रो पड़े वे बाएं हाथ के अंगूठे से चश्मे के कोर तक आंसू पोंछते रहे। कई बार पानी भी पिया। मोदी बोल तक नहीं पा रहे थे, रूंधते और थरथराते लफ्जों में कहानी सुनाई। फिर इशारों में सैल्यूट किया।


खबरें और भी हैं