क्षेत्रीय
12-May-2020

कोरोना महामारी के बीच अन्य राज्यों और प्रदेश के बड़े शहरों से मजदूरों का जिले में प्रवेश जारी है। इस महामारी के बीच लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर पहुंच रहे ता कई ट्रकों से 2 से तीन हजार रूपये किराया देकर अपने घर पहुंच रहे है। मंगलवार को बैंगलोर से 250 से अधिक मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जबलपुर लाये गये, जहां से जांच के बाद बस से बालाघाट पुहंचे। इन में से कुछ लोग बस से भोपाल से भी बालाघाट पहुंचे है। भोपाल से एक ही बस में 70 से अधिक लोगों को बैठाया गया था। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होने से जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बालाघाट बस स्टैंड में इन सभी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की गई और इन्हे बसों से जिले के अलग- अलग ग्रामों में पहुंचाया गया। जिले मेे विभिन्न कार्यालयो में दो जून के लिए वर्षो से संविदा पद पर कार्यरत होकर अपनी नौकरी कर रहे है एैसे कर्मचारियो पर अब संकट के बादल छाते हुए उन्हे नौकरी से निकालने की कार्यवाही मप्र सरकार के द्वारा की जा रही है। इसी के चलते बालाघाट मुख्यालय के जिला पंचायत मं 3 वाटर शेड़ संविदा कर्मचारी भी मौजूद है। जिन्हे नौकरी से निकालने की सरकार के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। साथ ही खेल विभाग, पी डब्लू डी विभाग, अन्य विभागो में वर्षो से संविदा पद पर कार्यरत होकर यह कर्मचारी अपनी सेंवाए रहे थे। जिसकी वजह से उक्त कर्मचारी अपनी दो जून की रोटी कमाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन अब भाजपा सरकार के द्वारा इन कर्मचारियो को निकालकर इनके पेट व इनका परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा करने मे तूल गया है। अब खैरलांजी में उन लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है जो लोग बिना मास्क पहने और अनावश्यक रूप से आवाजाही करके कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे है। अब ऐसे सभी लोग खैरलांजी पुलिस के रडार पर आ गए है। जिसकी बानगी 11 और 12 मई को देखी गई। जब पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ऐसे लोगों को फटकार लगाते हुए उनके चालान भी काटे। इस दौरान 2 दिनों में कुल 8 लोगों के चालान काटे गए। वहीं बगैर मास्क पहनकर चलने वालों को समझाइश देकर छोड़ा गया। देश में कोरोना संक्रामक बिमारी को देखते हुए सरकार के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि शहर की सडक़ो पर बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति या दुकानदार न रहे यदि बिना मास्क के दिखाई देता है तो उनसे जुर्माना वसुला जाएगा। इसी के चलते मंगलवार को शहर के मेन रोड़ स्थित तहसीलदार और नपा प्रशासन के सहयोग से बिना मास्क पहने दुकानदार,वाहन चालको से जुर्माना वुसला गया तथा उन्हे समझाईश दी गई। क्षेत्र में अवैध ईंट भट्टों की बाढ़ सी आ गई है, बगैर पंजीयन और मिट्टी खनन की अनुमति लिए बगैर ही ईट भट्टों का संचालन किया जा रहा है ईट भट्टों की सूची खनिज विभाग या पर्यावरण विभाग के पास भी नहीं है । राजस्व विभाग के आला अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं ताकि संचालित हो रहे भट्टाे की जांच और कार्यवाही हो सकें। कार्यवाही के अभाव में अवैध ईट भट्टों का संचालन बढ़ रहा है, वहीं इनके मालिकों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं जिसके चलते इनके द्वारा नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। इसी बात को साबित कर दिखाया है जिले के दो युवाओं सतीष जंघेले एवं शशांक गौचन्द्र ने। इन युवाओं ने लगभग एक मीटर लंबाई के मोटे बांस से सेनेटाईजर मशीन बना दी है। इस मशीन के नीचे में एक बटन लगा है, जिस पर पैर रखते ही मशीन के ऊपरी छोर पर लगी छोटी सी नली से सेनेटाईजर व्यक्ति के हाथ में आ जाता है। इस मशीन की लागत सिर्फ 350 रुपये है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे देश में लांग डाउन जब से लगा है तब से लेकर आज तक परसवाड़ा विधायक रामकिशोर नानो कावरे के द्वारा खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है । इसी के चलते परसवाड़ा विधायक रामकिशोर नानो कावरे के निर्देशों से कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया खाद्य सामग्री का वितरण बालाघाट जिले के अंतिम छोर पादरीगंज पंचायत अंतर्गत बैगाटोला, गुडरु, चनेवाड़ा, सोनखर मे पार्टी के कार्यकर्ता भुवनेश्वर रजक की उपस्थिति मेें खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया। लामता प्रोजेक्ट अंतर्गत वारासिवनी परियोजना परिक्षेत्र के खड़कपुर बीट में वन्य प्राणी बंगुलो का शिकार किए जाने के मामले में वन विभाग की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परियोजना परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक ने बताया है कि आरोपियों द्वारा खड़कपुर के चिच तालाब किनारे 2 दिन पर्व मरी हई मछलियों में जहरीला पाउडर डालकर मछलियों को तालाब किनारे फेंक दिया था।10 मई की सुबह पानी व भोजन की तलाश में आए बंगलो के एक समूह द्वारा उक्त जहरीली मछली खा ली गई जिससे लगभग 9 बंगलो की मौके पर ही मौत हो गई लॉकडाउन के दौरान गोंदिया जिले में अनेकों वारदातें सामने आ रही है। कुछ दिन पूर्व ही डकैती कांड में दो आरोपियों को आमगांव पुलिस ने अलग अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया था जिनके पास से देशी कट्टा व दो जिंदा कारतुस बरामद हुए थे। थाना खैरलांजी अन्तर्गत बार्डर ग्राम पंचायत मोवाड़ का मामला सामने आया है। जहां सोमवार की रात्रि करीब 8 से 9 बजे के बीच ग्राम प्रधान राजू तामस वाड़े ने डोंगरिया निवासी कैलाश पंचेश्वर को चोटिल कर दिया। सोमवार की रात्रि करीब 8 से 9 बजे के बीच वह अपने रिश्तेदार के घर गया तो वहां आकर ग्राम सरपंच राजू तामसवाड़े ने उसे गाली गलौज करने लगा और इट उठाकर मार दी। जिसमें कैलाश के सिर पर चोट लग गई। उसके पश्चात कैलाश के भाई द्वारा कैलाश को खैरलांजी थाना लाया गया और राजू तामसवाड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई ।


खबरें और भी हैं