क्षेत्रीय
नसरुल्लागंज क्षेत्र के मशहूर बदमाश कन्हैया कंजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल क्योंकि कन्हैया के ऊपर कई मुकदमे चल रहे हैं। उसी को लेकर पुलिस प्रशासन ने नगर की गली में घुमाया और दंड बैठक लगवाई गई। क्योंकि प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने आदेश जारी किए हैं। कि प्रदेश में कोई भी माफिया हो या गुंडाराज मैं लिप्त होने वाले को बक्सा नहीं जाए यह आदेश प्रदेश के सभी एसपी कलेक्टर को दिए गए हैं। उसी को लेकर भी कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन ने गुंडाराज खत्म करने के लिए और माफियाओं में दहशत पैदा करने के लिए कन्हैया कंजर को गलियों में घुमा कर दंड बैठक लगवाई गई।