खेल
05-Dec-2019

1 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ को बेदखल कर एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज का रुतबा हासिल कर लिया है. आईसीसी ने बुधवार को नई टेस्ट रैंकिंग जारी की. विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में फिर से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ चोटी से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. 2 इंग्लैंड के महान गेंदबाजों में शुमार बॉब विलिस का निधन हो गया है. 70 साल के विलिस ने बुधवार को अंतिम सांस ली. इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट और 64 वनडे मैच खेलने वाले विलिस को 1981 की एशेज सीरीज के हीरो के तौर पर याद किया जाता है. 3 मौजूदा विजेता विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के आगामी 2019-2020 सीजन के पहले मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान फैज फजल के हाथों में ही है. विदर्भ को अपना पहला मैच नौ से 12 दिसंबर के बीच विजयवाड़ा के डॉ. गोकारराजू गांगाराजू एसीए क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलना है. 4 भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे टीम में मिलने वाले मौकों को भुनाने के लिए तैयार हैं. वे अच्छे प्रदर्शन से टीम में जगह बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या की जगह लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हार्दिक पांड्या चोट के बाद सर्जरी के कारण करीब एक महीने से क्रिकेट से दूर हैं. 5 भारत के खिलाफ एक अदद जीत की तलाश कर रही वेस्टइंडीज को नया बैटिंग कोच मिल गया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मोंटी देसाई को यह जिम्मेदारी सौंपी है. वेस्टइंडीज की टीम चार महीने में दूसरी बार भारत से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं.


खबरें और भी हैं