राष्ट्रीय
17-Aug-2022

रेल हादसा! पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई.....मचा हड़कंप पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई! मचा हड़कंप महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार रात करीब 2.30 बजे एक पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे में 2 लोग घायल हुए। दुर्घटना मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर के कारण हुई। किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है। ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी। जब हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन में सवार अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। टक्कर होते ही हड़कंप मच गया और यात्री ट्रेन से उतर गए। पोस्टर! 6 महीने में नई तृणमूल कांग्रेस आएगी पश्चिम बंगाल में नई राजनीति का उदय होने वाला है. कोलकाता में जगह-जगह पर पोस्टर्स लगाए हुए हैं. इन पोस्टर्स में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बजाए टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का चेहरा है. इन पोस्टर्स पर 6 महीने में नई तृणमूल कांग्रेस आएगी का स्लोगन लिखा हुआ है. इन पोस्टर्स में दावा किया है कि नई और सुधारित तृणमूल कांग्रेस 6 महीने में अस्तित्व में आने वाली है. भाजपा नेता पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज लक्षद्वीप में मंगलवार यानी 16 अगस्त को कवरत्ती पुलिस ने बीजेपी महासचिव मोहम्मद कासिम एचके ( BJP general secretary Mohammed Kasim HK) के खिलाफ कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) के अपमान का मामला दर्ज किया है. दरअसल बीजेपी नेता पर अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा कर तस्वीर खींचने और सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप (Sharing Pictures of Holding National Flag Upside Down) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को इस साल भी जन्माष्टमी दो दिन है। कुछ पंचांग में 18 को और कुछ में 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व मनाने की सलाह दी गई है। श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और ये दोनों ही योग आने वाले शुक्रवार को रहेंगे इसलिए मथुरा, वृंदावन और द्वारका में जन्मोत्सव पर्व 19 अगस्त को मनेगा। कृष्ण तीर्थों में 19 को ये पर्व होने से इसी तारीख को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाना ज्यादा शुभ रहेगा। गलत दिशा से आ रहे कंटेनर ने कार को टक्कर मारी महाराष्ट्र के अहमदनगर-पुणे हाईवे पर रंजनगांव MIDC के पास गलत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। एसपी अभिनव देशमुख ने बताया कि गलत साइड से आ रहे कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके पर ही सभी लोगों की मौत हो गई। कंटेनर चालक फरार हो गए हैं।


खबरें और भी हैं