राष्ट्रीय
08-Aug-2019

1 पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी को आज भारत रत्न से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें ये सम्मान दिया जाएगा. इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन की ओर से तीन लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था, जिनमें प्रणब मुखर्जी का भी नाम शामिल था. 2 जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने पर सरकार के फैसलों के बारे में देश की जनता को बताएंगे. 3 जम्मू-कश्मीर राज्य के विभाजन और अनुच्छेद-370 पर मोदी सरकार के फैसले के बाद घाटी में शांतिपूर्ण माहौल का दावा किया जा रहा है. बुधवार को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल भी स्थिति का जायज लेने कश्मीर पहुंचे थे. 4 गुलाम नबी आजाद आज श्रीनगर दौरे पर जा सकते हैं, जहां पर वह कांग्रेस नेताओं के साथ धारा 370 मसले पर बैठक कर सकते हैं. कश्मीर जाने से पहले आजाद ने अजित डोभाल के वीडियो पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि आप पैसा देकर किसी को भी साथ ला सकते हैं. 5 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की अस्थियों का आज गढ़मुक्तेश्वर में विसर्जन किया जाएगा. सुषमा के परिजन गुरुवार सुबह लोधी श्मशान घाट से अस्थियां जुटाकर गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं. 6 पाकिस्तान ने बीती रात एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. 7 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को कैबिनेट बैठक की. जिसमें मुख्यमंत्री फडणवीस ने राज्य में बाढ़ से निपटने के लिए किए गए इंतजामों के बारे में बताया. 8 विदेशी निवेश आकर्षित करने के मकसद से आंध्र प्रदेश सरकार शुक्रवार को राजनयिक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है जिसमें 35 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं. 9 अमेरिका ने पाकिस्‍तान को सख्‍त संदेश देते हुए कहा है कि वह भारत को धमकी देने के बजाय अपनी सरजमीं पर पनपने वाले आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करे. 10 पाकिस्‍तान की सामाजिक कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई ने भी जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.


खबरें और भी हैं