क्षेत्रीय
25-Oct-2019

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे. छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर करने और कैंपस के सौंदर्यीकरण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में पूर्व डीन स्व.डॉ.एच.के.टी.रजा की स्मृति में बनाए गए ऑडिटोरियम हॉल का लोकार्पण किया और प्रशासकीय समिति की बैठक भी ली। मुख्यमंत्री नाथ ने बैठक में इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत विद्यार्थियों, सहायक प्राध्यापकों, प्राध्यापकों और रिक्त पदों, नवीन उपकरणों, आई.सी.सी.यू. एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। 2 मुख्यमंत्री कमल नाथ ने छिन्दवाडा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।उन्होंने मॉडल स्टेशन में जनसुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये ।उन्होंने मॉडल स्टेशन में जनसुविधाओं के विस्तार के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।मुख्यमंत्री ने रेलवे अधिकारियों को प्लेटफार्म न. चार का चौडीकरण करने और चारफाटक गेट के बार-बार बंद होने से नागरिकों को हो रही समस्या का समाधान ढूंढकर उसे तत्काल अमल में लाने के निर्देश दिये।उन्होंने आम जनों की सुविधा के लिये पातालकोट एक्सप्रेस को अमृतसर तक चलाये जाने की कार्य योजना बनाने के साथ ही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के मेन्टेनेंस आदि कार्याे के लिये 2 से ढाई घंटे तक का समय छिन्दवाडा स्टेशन में समायोजित करने के निर्देश भी दिये । 3 मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार शाम को सिमरिया के सिद्देश्वर हनुमान मंदिर पहुचे यहां उन्होने मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की । इसके बाद उन्होने यहां आयोजित हुए लेजर शो को देखा इस दौरान भजन सम्राट प्रभंजय चतुर्वेदी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। 4 ओडीएफ प्लस प्लस का री सर्टिफिकेशन करने छिंदवाड़ा पहुंची क्यूसीआई की टीम अभी सर्वे पूर्ण कर दिल्ली के लिए रवाना भी नहीं हुई है और नगर निगम में सार्वजनिक शौचालयों को ताले लगाने शुरु कर दिए है ऐसा ही एक शौचालय नगर निगम के ठीक सामने शुक्ला मैदान का है जहां वर्तमान में ताला लगा हुआ है । 5 दुकान के सामने पानी बहने को लेकर हुई छोटी सी नोक झोंक एक बड़ा विवाद बन गई। दरअसल ओवर ब्रिज के पास शनिचरा क्षेत्र में आमने सामने की दो दुकानों में पानी भरने को लेकर छोटी सी नोक झोंक एक बड़ा विवाद बन गई। एक दुकानदार द्वारा धनतेरस के चलते वाहनों की धुवाई की गई और उसका पानी दूसरी दुकान के सामने से बह निकला। सूत्रों के अनुसार दुकानों के कर्मचारियों में पहले तूतू मैंमैँ बाद में हाथापाई में उतर आई। देखते ही देखते मामला बड़ा तूल पकड़ लिया। स्टेशन के करीब ही मामला होने के कारण कुंडीपुरा पुलिस मौके में पहुंच गई। और दोनों ही पक्षों के लोगों को पकड़कर ले गई। 6 धनतेरस पर बर्तनों की जमकर खरीदारीहुई । दीवाली के त्यौहार को लेकर शहर में बाजार तैयार हो चुका है। जगह जगह बर्तनों की दुकानें एवं ज्वेलर्स की दुकाने सजी हुई हैं जहां दिन भर ही लोगों का तांता लगा रहा। फव्वारा चौक, शनिचरा, श्रीराम मंदिर के पास, इतवारी, बुधवारी, सत्कार चौराहा सहित सभी प्रमुख चौराहों में बर्तनों की दुकानें लगी है। जहंा लोग अपना मनपसंद सामान खरीद रहे हैं। बता दें कि इस मौके पर दियों एवं मूर्तियों की खरीदारी के साथ वाहनों, मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों की भी अच्छी बिक्री हुई। 7 छिंदवाड़ा रेल्वे इंस्टीट्यूट की डांस टीम ने बुंदेलख्ंाड क्षेत्र की राई लोक नृत्य का प्रदर्शन बिलासपुर में आयोजित अंतर्मंडलीय नृत्य प्रतियोगिता में किया और दूसरा स्थान प्राप्त किया। आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में नागपुर मंडल की छिंदवाड़ा रेल्वे इंस्टीट्यूट की डांस टीम ने हिस्सा लिया था। जिसमें रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार शामिल थे।


खबरें और भी हैं