क्षेत्रीय
30-Nov-2019

1 कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की, सभी एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ शर्मा ने नामांतरण और बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाते हुए सभी प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डायवर्सन, भू.राजस्व, पंचायत उपकर, कृषि व वाणिज्यिक कर, गैर कृषि भू राजस्व आदि की वसूली अभियान चलाकर करें तथा मदवार यह जानकारी प्रस्तुत करें कि कितनी वसूली की जाना है और कितनी वसूली की जा चुकी है। 2 जल संरक्षण को लेकर प्रशासन अब भी गंभीर नहीं हैं। ऐसे कई उदाहरण है जिससे प्रशासन की कथनी करनी में अंतर समझ में आता है। हमेशा ही जनता को जल संरक्षण की समझाइश देने वाले प्रशासन को खुद ही जल के बचत के बारे में समझने की जरूरत है। शनिवार को भी ऐसा ही नजारा क लेक्ट्रेट परिसर में जिला आपूर्ति विभाग के पास के शौचालय की छत पर देखने को मिला जहां टंकी का पानी भरने के बाद भी कुछ देर तक पानी बहता रहा । लेकिन पानी को बंद करने की जहमत काफी देर बाद उठाई गई। 3 बार बार शिकायत के बावजूद नहीं मिला न्याय तो अपनी परेशानी से परेशान होकर इच्छा मृत्यु का विचार मन में आने लगा। शहर के नोनिया करबल में रहने वाले मुकेश गोहिया अपने ही भाईयों की मनमानी से परेशान हो गए जिसकी शिकायत उन्होने जिला प्रशासन-निगम प्रशासन से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक में की। लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। मुकेश गोहिया ने बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन में पंचायत के समय से उनका शौचालय बना हुआ है। जिस पर कब्जा करने के लिए भाइयों ने उसके शौचालय को तोड़ दिया। और अब वे उस पर नियम विरूद्ध मकान बना रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ने उसकी मदद नहीं की। मुकेश ने बताया कि यदि उसकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वह इच्छामृत्यु की ओर आगे बढ़ जाएगा। 4 सनराइज हाई स्कूल चंदन गांव में बाल मेले का आयोजन किया गया ?। छात्र-छात्राओं द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्था के सचिव डॉक्टर प्रकाश जायसवाल, संचालिका सीमा जयसवाल के आतिथ्य में हुआ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाल मेले का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी इस बाल मेले में छात्र-छात्राओं एवं पालकों ने भरपूर बाल मेले का आनंद उठाया। 5 विद्या भूमि पब्लिक स्कूल का विद्या भूमि दा मेला 2019 समारोह शनिवार को अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। प्राचार्य ए श्रीनिवास राव एवं विद्यालय प्रशासिका विजया यादव द्वारा अतिथियों का स्वागत के बाद कला प्रदर्षनी सहित अनेक प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनेक नृत्य व गीत संगीतमय वातावरण में प्रस्तुत किए। । पूरे समारोह का आकर्षण पंजाब की रंग बिरंगी संस्कृति थी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा भी की गई। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों के साथ ही सभी बच्चों व पालकों ने आनंदमेले का आनंद लिया। 6 डिजिटल डिवाइस के उपयोग द्वारा नए भारत निर्माण के लिए भारत के सबसे बड़े साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2019-20 का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खजरी में किया गया । छिंदवाड़ा जिले में बने एकमात्र परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी की परीक्षा संयोजक डॉ अभिलाषा जैन भांगरे ने बताया की संस्था में पंजीकृत 36 विद्यार्थियों में इस साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम को लेकर खासा उत्साह था। ऑनलाइन एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट कराए गए और कक्षा गत व विषयगत पढ़ाई के साथ-साथ विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान को छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचाया गया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य व्ही.बी श्रीवास्तव के अनुसार भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के अंतर्गत कार्यरत विज्ञान प्रसार और विज्ञान भारती तथा एनसीईआरटी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्कूल से राष्ट्रीय स्तर तक कैम्प में भाग लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही आकर्षक पुरस्कारों के साथ रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट को विजिट करने का मौका भी मिलेगा।


खबरें और भी हैं