राष्ट्रीय
19-Aug-2019

1 जम्‍मू-कश्‍मीर में अमन-चौन कायम हो रहा है. श्रीनगर में आज 190 प्राइमरी स्‍कूलों को खोला गया है. राज्‍य से अनुच्‍छेद 370 हटाने जाने के बाद सुरक्षा कारणों से घाटी के सभी स्‍कूल बंद कर दिए गए थे. 2 जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भी शांति-व्यवस्था कायम रखना पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान एलओसी पर जमकर गोलियां बरसा रहा है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बना कर गोलीबारी कर रहा है. 3 बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है. यहां के आठ जिलों में त्राहि त्राहि मची है. कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिर रहे हैं. उत्तरकाशी, लामबगड़, बागेश्वर, चमोली और टिहरी में तो हालात बहुत बुरे हैं. 4 पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं है. उनका दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज चल रहा है. रविवार को जेटली को एक्स्ट्रा कारपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजेनेशन और इंट्रा-अरॉटिक बलून पंप सपोर्ट पर रखा गया है 5 इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनेंश‍ियल सर्विसेज स्कैम मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को समन भेजा है. ठाकरे के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी को भी समन जारी किया गया है. समन में सोमवार 19 अगस्त को ईडी के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया है. 6 विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 अगस्त तक पश्चिम एशियाई देशों के दौरे पर रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब और बहरीन का दौरा करेंगे. यह यात्रा पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा का हिस्सा होगी जहां पर जी7 की बैठक होगी. 7 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तुष्टिकरण की राजनीति को विकास एवं सामाजिक समरसता के मार्ग में बाधक बताया. शाह ने कहा कि कोई भी कुप्रथा हो, जब उसे निर्मूल किया जाता है तो उसका विरोध नहीं होता बल्कि उसका स्वागत होता है लेकिन तीन तलाक कुप्रथा को हटाने के खिलाफ इतना विरोध हुआ. इसके लिए तुष्टिकरण की राजनीति, उसका भाव जिम्मेदार है. 8 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कश्मीर के हालात को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने कहा, श्आज विश्व मानवतावादी दिवस है. कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है. आइए हम कश्मीर में मानवाधिकारों और शांति के लिए प्रार्थना करें. 9 बीजिंग की गंभीर चेतावनियों को दरकिनार करते हुए एक लाख से अधिक की संख्या में लोगों ने यहां रविवार को लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी काले पहनावे में थे.बारिश के बावजूद विक्टोरिया पार्क प्रदर्शनकारियों से भर गया, और उसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा 10 गृहयुद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में बड़ा धमाका हुआ है. इसमें कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई, जबकि 182 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.


खबरें और भी हैं