1 कोरोनावायरस फैलने के भय से देश के बाजार तेज गिरावट के साथ खुले। जिसके चलते शुरुआती आधे घंटे के अंदर ही बाजार में लोअर सर्किट लगाना पड़ा। बीएसई 2991 अंक नीचे गिरकर 26,924पर पहुंच गया। हालांकि, 45 मिनट बाद बाजार में ट्रेडिंग फिर से शुरू हुई तो गिरावट और बढ़ गई। अभी सेंसेक्स 3270 अंक गिरकर 26,645 पर और निफ्टी 942 पॉइंट नीचे 7,803 पर कारोबार कर रहा है। 2 कोरोना वायरस देश के एक बड़े हिस्से में जिस तरह से लॉकडाउन किया गया है। इसे देखते हुए देशभर के बैंकों में गैर-जरूरी सेवाओं को 23 मार्च से बंद कर दिया गया है। इंडिया बैंक एसोसिएशन ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा आईबीए ने बैंकों से कहा है कि वे चुनिंदा बैंक शाखाओं को खोलने का फैसला करें। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बैंकों ने अपने स्टाफ की संख्या में 50 फीसदी तक कमी की है। 3 कोरोना वायरस के चलते देश के ऑटो इलेक्ट्रॉनिक बाजार को धक्का लग सकता है। फैक्ट्री बंद होने के कारण ऑटो इंडस्ट्रीज ने उत्पादन रोक दिया है। उधर बैंक भी बंद है जिससे बाजार में मंदी छा गई है। 4 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उद्योग जगत आगे आया है। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल ने 100 करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की है वही आनंद महिंद्रा ने अपनी 1 माह की सैलरी देने की घोषणा की है। 5 कोरोना वायरस के चलते दलाल स्ट्रीट में सन्नाटा छाया हुआ है और लोग घर से ट्रेडिंग कर सकते हैं। शेयर बाजार के हालात पहले से ही खराब है। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस के कारण हुआ लॉक डाउन शेयर बाजार को और नीचे गिरा सकता है।