क्षेत्रीय
26-Dec-2022

राज्यपालों की उपस्थिति में हुई सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ग्रामीणों को धन की वर्षा का झांसा देने के मामले में बाघ की खाल के साथ ८ आरोपी गिरफ्तार अहीर यादव समाज के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में रही जिला स्तर जैसी धूम महाराष्ट्र राज्य के अमरावती में डॉ पंजाबराव देशमुख विदर्भ प्रशासनिक एवं विकास प्रशिक्षण प्रबोधिनी में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की उपस्थिति में दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों की समस्याओं के समाधान के लिए दोनों पक्षों के प्रशासन के बीच आपसी चर्चा जरूरी है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव के अनुसार इस बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा के साथ.साथ बाढ़ की स्थिति आदि के समय में एक दूसरे से पूर्व चेतावनी प्राप्त करना आवश्यक है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बैठक में बताया कि अंतर्राज्यीय समन्वय अच्छा होने के कारण बालाघाट जिले में वर्ष 2022 में 06 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बैठक में इसके लिए बालाघाट जिले की प्रशंसा की गई और अपेक्षा की गई कि आगे भी इसी तरह का अच्छा समन्वय बनाकर रखा जायेगा । बाघ की खाल से रुपयों की बारिश कराने का झांसा देने वाले बदमाशों को वनविभाग की टीम ने पकड़ा है। आठ आरोपियों से बाघ की खाल बरामद हुई है। ये लालबर्रा क्षेत्र में ग्रामीणों को झांसा देकर उनसे रुपए ठगने वाले थे। रविवार को लालबर्रा थाना अंतर्गत सिहोरा में टीम ने तीन आरोपियों को ढाबे से पकड़ा। इसके बाद अन्य 5 आरोपियों को और गिरफ्तार किया है इनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों से बाघ की खाल बरामद हुई। इस मामले में एक और आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाघ की खाल सहित दो बाइक बरामद की हैं। अहीर यादव समाज ब्लॉक लांजी ने चौथा सम्मान समारोह का आयोजन पोंडी के स्कूल मैदान में आयोजित किया। ब्लॉक स्तरीय इस कार्यक्रम में जिला स्तर के कार्यक्रम जैसी भव्यता नजर आई। करीब दो हजार से अधिक संख्या में अहीर यादव समाज के स्वजातिय बंधु शामिल हुए। जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। अहीर समाज के युवा सिंगर प्रदीप बघाड़े ने छत्तीसगढ़ी भजनों से कार्यक्रम में समा बांधा। लालबर्रा से लांजी पहुंचे आकाशवाणी सिंगर मनोज यादव ने अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के परिवारों के दर्द को अपने संगीतमय नगमों से सजाया। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के गव्र्हमेंट स्कूल मैदान में १० जनवरी से १७ जनवरी तक बालाघाट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी केशर प्लाजा में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी सचिव योगेन्द्र मेश्राम ने पत्रकारवार्ता मे जानकारी दी। दौरान बताया गया कि बालाघाट महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के उत्पादों की दुकानें मनोरंजन के लिए झूले खान-पान की दुकानें एक साथ एक पंडाल में उपलब्ध होगी। इसके अलावा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मिस्टर एण्ड मिस बालाघाट. लिटिल चै प द किडस् फैशन शो बालाघाट गॉट टेलेन्ट का भी आयोजन किया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिले से अन्य राज्यों में श्रमिक ले जाने वाले ठेकेदारों का पंजीयन होना अनिवार्य है। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के ऐसे ठेकेदारों की सूची तैयार करें। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे महाराष्ट्र राज्य से आने वाली सरकारी बसों के बस स्टेंड में रूकने एवं सवारी लेने पर व्यवधान करने वालों पर कार्यवाही करें। बैहर को जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में सोमवार को बैहर तहसील परसवाड़ा व बिरसा संपूर्ण रूप से बंद रहा।इस दौरान यात्री बसों के भी पहिए थमे रहे।बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सूरज ब्रम्हे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बैहर बहुत पुरानी तहसील है इतनी पुरानी तहसील होने के बावजूद भी मध्य प्रदेश सरकार ने बैहर को जिला नहीं बनाया है।जबकि बैहर हर दृष्टि से जिला बनाए जाने योग्य है।सरकार ने जब बैहर से भी छोटी से छोटी तहसील को मध्य प्रदेश में जिला बना दिया है तो फिर बैहर को अभी तक जिला क्यों नहीं बनाया गया।जिला बनाने की मांग को लेकर अनेक बार ज्ञापन सौंपे गए हैलेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तहसील मुख्यालय की जनपद पंचायत किरनापुर की सभा गृह में सरपंच संघ के लिए दोपहर 3बजे 83ग्राम पंचायतों के नेतृत्व हेतु अध्यक्ष उपाध्यक्ष संरक्षक और अन्य पदों के लिए चयन किया गया. जिसमें 46 महिला पुरुष सरपंचों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रकाश बाहें को अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया गया. नवनियुक्त अध्यक्ष के द्वारा कुछ समय बाद कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई. वही सरपंच प्रकाश बाहें के द्वारा उपस्थित सभी सरपंचों का आभार व्यक्त किया गया. साथ ही सभी शासकीय और प्रसासकीय कार्य में होने वाली असुविधाओ में संघ हमेशा सभी सरपंचों के साथ रहेगा.


खबरें और भी हैं