नए विज्ञापन पर हुआ विवाद! #BoycottZomato धड़ल्ले से ट्रेंड लगान के कचरा बोले- हो गया तो हो गया फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अपने नए विज्ञापन के चलते विवादों के घेरे में है. इस विज्ञापन में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म लगान के एक्टर आदित्य लाखिया ने काम किया है. लाखिया ने लगान में कचरा नाम के लड़के का किरदार निभाया था जो नीची जाति का था. वहीं इस विज्ञापन में आदित्य लाखिया रीसाइकल होने वाला कचरा बने हैं. इस विज्ञापन पर भारी हंगामा खड़ा हो गया है जिसके बाद एक्टर का बयान सामने आया है. जोमैटो के नए विज्ञापन में कचरा रीसाइकल करने के जरूरी मैसेज को दिया गया है. हालांकि इसे देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि कंपनी ने लगान में कचरा के किरदार को समझने में चूक कर दी है. साथ ही उनका कहना है कि ये विज्ञापन जातिवाद को बढ़ावा देता है और इनसेंसिटिव है. ट्विटर पर #BoycottZomato धड़ल्ले से ट्रेंड हो रहा है. KRK ने कहा- मुझे अक्षय से जान का खतरा अपने आप को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने एक विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें जान का खतरा है और ये खतरा उन्हें अक्षय कुमार से है। केआरके ने लिखा है कि अक्षय ने उन्हें जान से मारने की सुपारी दी है। केआरके के मुताबिक जब वे जेल में थे तो अक्षय ने उन्हें वहां भी मारने के लिए किसी को सुपारी दी थी। हालांकि वे बच निकले थे। केआरके ने अक्षय की 10 फिल्मों का नाम शेयर करते हुए इसे फ्लॉप करार दिया है। केआरके का कहना है कि अक्षय की अपकमिंग फिल्म OMG 2 भी फ्लॉप होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखने पहुंचे राघव-परिणीति परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा लंदन में हैं। बीते दिन कपल ने लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन हुआ मैच देखा। कपल की स्टेडियम में मैच देखते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।