मनोरंजन
21-Aug-2023

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति सरकार से नाराज है । समिति के द्वारा पिछले लंबे समय से अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार सरकार से गुहार लगाई जा रही है बावजूद इसके अभी तक उनकी लंबित मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है जिससे नाराज होकर सोमवार को जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति के द्वारा 22 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । समिति के प्रांत अध्यक्ष उदित भदोरिया ने ज्ञापन सौंपने के बाद बताया कि उनकी पुरानी पेंशन बहाली पदोन्नति नियमितीकरण समेत कुल 22 मांगे हैं जिन्हें लेकर उनके द्वारा समय-समय पर सरकार को पत्र और ज्ञापन के माध्यम से लगातार अवगत कराया जाता है । इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । वहीं प्रमोद तिवारी ने बताया कि अगर उनकी मांगों पर सरकार ने सीकरी को निर्णय नहीं लिया तो फिर वह आगामी 6 सितंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे ।


खबरें और भी हैं