क्षेत्रीय
24-Mar-2020

1 देश में महामारी के हालातों को देखते हुए सभी विभाग हाई अलर्ट में है. वहीँ आज जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने भी अपने स्तर पर आला अधिकारीयों को बुला कर उनकी एक मीटिंग ली और लोगों से भी जागरूकता दिखाने की भी अपील की. इस मीटिंग में कई पुलिस अधिकारी और कई विभागों के भी अधिकारी नज़र आये. 2 जबलपुर का मेडिकल विभाग पूर्ण रूप से देश दुनिया में फ़ैल रही महामारी को रोकने में लगा है लेकिन वहीँ जनता को सुरक्षित करने में मेडिकल विभाग अपने कर्मचारियों के साथ ना इंसाफी कर उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसी तरह का एक मामला जबलपुर में देखने को मिला जहाँ एम्बुलेंस में काम करने वाले कर्मचारियों ने जबलपुर कलेक्ट्रेट पहुच कर कलेक्टर भरत यादव को ज्ञापन सौंपा जिसमे उनकी मांग है की शहर भर के मरीजों को लेकर घूमने पर जब वह मरीज को अस्पताल में छोड़ के आते है तो उनको व एम्बुलेंस को सेनेटाईज नहीं किया जा रहा है. वहीँ इसके साथ ही इस महामारी कोरोना को रोकने वाले सही तरह यंत्र भी उन्हें मुहैया नहीं कराए गये है, जिससे उनकी जान को काफी खतरा बढ़ जाता है. 3 जबलपुर कोरोना वायरस के चलते अब राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि राजधानी भोपाल सहित संस्कारधानी जबलपुर में अनिश्चितकालीन के लिए कर्फ्यू लगाया जाए। लिहाजा जबलपुर में आज से कर्फ्यू लगा दिया गया है राज्य सरकार के निर्देश पर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर यह कदम उठाया है। इस दौरान पूरे शहर में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 को लागू कर दिया गया है।हालांकि यह आदेश सिर्फ जबलपुर नगर निगम क्षेत्र में लागू कर दिया है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को इससे राहत मिलेगी।


खबरें और भी हैं