1 जिले में कोरोना के मामले बढऩे से रोकने के लिये प्रशासन के द्वारा त्यौहारी सीजन में 4 दिनों का लाकडाउन घोषित किया था, लेकिन व्यापारियों के विरोध के बाद प्रशासन ने लॉकडाउन निरस्त कर दिया है। जिसके चलते अब जिले और शहर के सारी दुकाने और मार्केट खुले रहेंगे। त्यौहार के पूर्व लॉक डाउन किये जाने प्रशासन के आदेश के बाद नाराज व्यापारियों ने विधायक गौरीशंकर बिसेन और कलेक्टर से मिलकर लॉक डाउन के कारण त्यौहारों में होने वाले व्यापारिक नुकसान को लेकर अपनी बात रखते हुए राहत दिए जाने की मांग की थी। जिसके बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने लॉक डाउन के आदेश निरस्त कर दिये है। 2 त्यौहारी सीजन होने के चलते शुक्रवार की सुबह से ही बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है। बाजार से लेकर सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है। शनिवार को जिले में बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। इसके चलते भी बाजार में खरीदारी के लिए लोग मार्केट पहुंच रहे है। इसके साथ ही रक्षाबंधन की खरीदारी में भी लोग जुटे हैं। त्योहारी सीजन में बाजारों में बढ़ रही भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। 3 बालाघाट जिले की बिरसा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चीचगांव के सरपंच और सचिव के द्वारा मस्टर रोल मे फर्जी हाजरी भरकर राशि आहरण करने का आरोप ग्रामीणो के द्वारा लगाया गया है। इस संबध मे ग्रामीणेा के द्वारा पूर्व मे जिला प्रशासन से लेकर जनपद पंचायत के सीईओ को भी ज्ञापन सौपा गया है। लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। 4 . पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन पर गौ तस्करो पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के लांजी क्षेत्र में पुलिस ने गौ वंश तस्करों से लगभग ३५० नग गाय जप्त करने मे बड़ी सफलता हासिल की है। बताया गया कि बीते शनिवार से लापता लगभग १ हजार गौ वंश मे से ३५० नग बरामद कर ली गई है और शेष पशुओं की तलाश की जा रही है। 5 . शासन के समस्त विभाग के कर्मचारी की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को मप्र कर्मचारी कांग्रेस के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे उल्लेखित कर बताया कि विगत ५ दिवस पूर्व वित्त विभाग द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि को काल्पनिक मानकर निर्धारण करने संबधी आदेश जारी किए गए है। जिससे जिले ही नही पूरे प्रदेश के कर्मचारी का मनोबल टूट गया है। 6 . शिक्षण को आधुनिकता से जोङकर विद्यालय मे आधुनिक उपकरण स्थापित कर अध्ययन करने वाले छात्रों को अधिक प्रभावी और कौशल पुर्ण शिक्षा देने का प्रयास लगातार सरकारो द्वारा की जा रही है। इसी तरह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाङा मे भी विद्यालय को आधुनिक उपकरणों से लैस कर छात्रों को गुणवत्ता व कौशल पुर्ण शिक्षा देने का कार्य जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीड़ी द्वारा किया जा रहा है। जहां विद्यालय के प्राचार्य आलोक चौरे के विशेष प्रयासो से जिससे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीड़ी की रौनक लगातार निखर रही है। 7 . बालाघाट कोविड -१९ महामारी संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय कराते काता चैम्पियनशिप का आयोजन सम्पन्न किया गया। जिसमें जापान, इरान, बंगलादेश, नेपाल एंव भारत ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बालघाट के ६ खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया जिसमें आनलाईन काता चैम्पियनशीप मे कुमारी माया पुष्पलता ठाकरे ने कास्य पद प्राप्त किया। एंव कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी ने रजत पदक प्राप्त किया। 8 . अयोध्या मे राममंदिर निर्माण को लेकर बिना अनुमति के कछारगढ़ से मिट्टी ले जाने के मामले में गोडवाना प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने परसवाड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। बताया गया कि देश के आदिवासियों के धार्मिक स्थल धन्नेगांव कछारगढ़ जो कि दाई कली कंकाली गुफा पहाड़ी पारी कुपार लिंगो का पवित्र स्थान है और एशिया का सबसे बड़ी गुफा मानी जाती है। 9 लांजी तहसील अंतर्गत ग्राम कारंजा में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सरेआम उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बैंक के सामने उपभोक्ता बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग नजर आए वही बैंक प्रबंधन द्वारा भी लापरवाही सामने आई और बैंक के भीतर भी कैशियर को छोडक़र बाकी सभी कर्मचारी बिना मास्क के नजर आए ।