व्यापार
28-Aug-2020

कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई 151 अंक ऊपर 39,264 पर और निफ्टी 43 पॉइंट की बढ़त के साथ 11,602 पर खुला। निफ्टी करीब 6 महीने बाद 11,600 स्तर के ऊपर खुला है। इससे पहले बुधवार को बीएसई 219 अंक ऊपर और निफ्टी 58 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर के ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 253 अंक ऊपर और निफ्टी 66 अंक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कल कारोबार के अंत में बीएसई 39.55 अंक ऊपर 39,113.47 पर और निफ्टी 9.65 पॉइंट ऊपर 11,559.25 पर बंद हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि पेट्रोल की कीमत में शुक्रवार को एक बार फिर 09 से 11 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मे 8.36 रुपये की कटौती थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था। अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट, टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटाॅक की बोली लगाएगी। वॉलमार्ट ने टिकटाक कंपनी में हिस्सेदारी के लिए रुचि दिखाई है और कहा है कि वह माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर साझेदारी करेगी। इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट की टिकटाॅक के साथ डील अंतिम फेज में है। जल्द ही घोषणा की जा सकती है। मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल कंपनी जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। अब कंपनी ने ऐसे जालसाजों से बचने के लिए लोगों को चेताया है। कंपनी का कहना है कि जियोमार्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट चल रही हैं और लोगों को फ्रेंचाइजी या डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जैसे कार और बाइक निर्माता ऑटो डीलर्स को बचाने के लिए मैदान में आ गए हैं। यह कंपनियां डीलर्स को नकदी की सहायता के साथ अन्य कई तरह से इन्हें संकट से पार करने में जुटी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल में काफी सारे डीलर्स की रोजी रोटी बंद हो गई है। अब तक 300 ऑटो डीलर्स ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। भारतीय रिजर्व के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा है कि कोरोना में लागू किए गए उपायों को जल्दी नहीं हटाया जाएगा। हमारे तरकश में अभी काफी तीर हैं। यह खत्म नहीं हुए हैं। गवर्नर के इस बयान का मतलब साफ है कि जो भी राहत या सुविधा शुरू की गई है वह अभी भी आगे जारी रहेगी। साथ ही जरूरत पर कुछ और सुविधा आगे दी जा सकती है। कोरोना वायरस महामारी के कारण मेटल और मिनरल खनन क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी एनएमडीसी का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में घटकर करीब आधा रह गया। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी जीएमआर इंफ्रा का घाटा इस दौरान दोगुने से ज्यादा बढ़ गया। एनएमडीसी सरकारी कंपनी है, तो जीएमआर इंफ्रा निजी क्षेत्र की कंपनी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से हाल ही में धन जुटाने और राहत के उपायों पर ढील देने के बाद भारतीय बैंक का जोखिम कम हो गया है। इससे वैश्विक निवेश बैंकिंग कंपनी यूबीएस का रुख अब चुनिंदा सरकारी और प्राइवेट लेंडर पर सकारात्मक हो गया है। यूबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक अच्छी रिकवरी हो रही है, फॉर्मल सेक्टर में नौकरियां बढ़ रहीं हैं और एनपीए भी अब घट रहा है।


खबरें और भी हैं