क्षेत्रीय
05-Aug-2023

राजधानी भोपाल में शनिवार को अभिषेक गुरु जी का दिव्य दरबार लगा । उनका यह दरबार भोपाल के मानस भवन प्रांगण में लगा । उनके दरबार में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अर्जी लगाई । इस दौरान कई महिला पुरुष और छात्रों ने अपनी समस्याओं से अभिषेक गुरु जी को अवगत कराया । इन समस्याओं का गुरुजी ने तुरंत निराकरण किया और उनके उपाय भी बताएं । अभिषेक गुरुजी का दिव्य दरबार जबलपुर में लगता है लेकिन वह पहली बार श्रद्धालुओं के आग्रह पर राजधानी भोपाल पहुंचे । यहां पर वात्सल्य सेवाधाम समिति द्वारा दिव्य दरबार के लिए गुरु जी से आग्रह किया गया था । समिति के आग्रह पर गुरुजी राजधानी भोपाल पहुंचे । और उन्होंने मानस भवन में अपना दिव्य दरबार लगाकर भक्तों और श्रद्धालुओं की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण किया और उपाय भी बताएं । दरबार में आए भक्तों ने बताया कि वह पहली बार गुरु जी के दरबार में आए हैं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वह जो अर्जी लेकर आए थे उस अर्जी का गुरु जी को स्वयं ही आभास हो जाता है । वही अभिषेक गुरु जी ने ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि उनके ऊपर हनुमान जी की कृपा है और सब कुछ वही करते हैं । दिव्य दरबार में एक्सप्रेस न्यूज़ समूह के प्रधान संपादक सनत जैन सुनील जैन अजय श्रीवास्तव नीलू अभिनय जैन मौजूद रहे ।


खबरें और भी हैं