धार जिले में इन दिनों भगोरिया पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है भगोरिया पर्व का आगाज बुधवार को हो चुका है और उसी कड़ी में सलकनपुर बिल्दा मनावर अमझेरा दही आदि जगह में बड़ी धूमधाम के साथ भगोरिया पर्व मनाया गया बड़ी संख्या में ढोल मांदल की टीम यहां पहुंची नृत्य दलों की टीमों ने भी यहां पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी सरस पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के द्वारा भी यहां पर नृत्य दलों को भेजा गया था उन्होंने भी अपने नृत्य की प्रस्तुति दी तथा वनवासी क्षेत्र मनाए जाने वाले इस आदिवासी संस्कृति के पर्व भगोरिया में धूम मचाई सभी जगह ढोल मांदल की टीमों को कांग्रेस और भाजपा नेताओं की ओर से इनाम वितरित किए गए जनप्रतिनिधि भी इस भगोरिया पर्व पर जमकर नाश्ते नजर आ रहे हैं वहीं ढोल बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं