राष्ट्रीय
08-Jul-2021

MP में पुलिस की शर्मनाक हरकत मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र दतिया में पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां के लांच थाना क्षेत्र के ग्राम कुलैथ में किसान की खेत पर मोटरपंप चलाते वक्त करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर थाने से SI, हेड कांस्टेबल और एक जवान शराब के नशे में किसान के घर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने मृतक के परिजन से अभद्रता की। पद और गोपनियता की शपथ मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गुरुवार को पद और गोपनियता की शपथ ली । हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने राजभवन में सुबह 11:30 बजे उन्हें शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मौजूद रहे। MP की लुटेरी पुलिस गैंग पर बड़ी कार्रवाई होशंगाबाद की ब्लैकमेलर पुलिस गैंग के बाद ग्वालियर में MP की लुटेरी पुलिस गैंग पर बड़ी कार्रवाई हुई। ग्वालियर और डबरा के बीच चलती ट्रेन में झांसी के 3 सराफा कारोबारियों से 60 लाख रुपए छीनने वाले 3 जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है। बयान दर्ज करने के लिए बुलाया मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान जल संसाधन विभाग में हुए महा घोटाले की जांच अब EOW ने तेज कर दी है. विभाग के इंजीनियर्स और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज करने के बाद अब पुलिस FIR दर्ज करने की तरफ बढ़ रही है. EOWने विभाग के ईएनसी राजीव कुमार सुकलीकर को नोटिस भेजकर 8 जुलाई को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है लव जिहाद कानून क्यों बनाया ? : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोहन भागवत और असदुद्दीन ओवैसी का डीएनए एक ही है. सिंह मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान पर कटाक्ष कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो लव जिहाद कानून क्यों बनाया गया.


खबरें और भी हैं