आला रे आला गोविंदा आला की रही धुम मंत्री बिसेन ने जिला चिकित्सालय में एंबुलेंस संचालन को लेकर अधिकारियों से की चर्चा सुरवाही के जंगल से २२.५० क्विंटल महुआ लाहन और ११० लीटर कच्ची शराब जब्त जिले में कृष्णजन्माष्टमी की काफी धूम रही। ६ सितंबर को कृष्णजन्माष्टमी के दिन सारा शहर कृष्णभक्ति में तल्लीन हो गया। जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पाल की एवं राधे-राधे की गूंज से सारा शहर सराबोर था। शहर के राममंदिर कृष्णमंदिर सहित मुख्य चौराहों में कृष्ण भक्ति को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला इसी के चलते मंदिरो एवं ग्रामीण अंचलो में भी घरों में पूरी भगवान श्री कृष्णा की पूजा-अर्चना एवं कार्यक्रम चलते रहे वही ७ सितंबर को धूमधाम एवं भक्तिभावना के साथ मूर्तियों का विर्सजन किया गया हालांकि भगवान श्री कृष्णा के विसर्जन के दिन दोपहर ११ बजे तेज बारिश हुई वही शाम ५ बजे श्रद्धालूओं ने अपने सिर पर श्री कृष्णा की प्रतिमा का नदी व तालाबो मे विजर्सन किया गया। इसी क्रम में दूसरे दिन ७ सितंबर को गोविंदा आला रे आला तेरी मटकी संभाल ब्रिजबाला के गीतों के साथ बाजे-गाजे से जय जवान जय किसान के सदस्यो की टोली मेन रोड़ रोड होते हुए नगर की समस्त मटकिया फोड़ी जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्राइवेट एवं सरकारी एंबुलेंस १०८ के बीच मरीज को ले जाने का विवाद चल रहा था । मध्य प्रदेश शासन के नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ७ सितंबर को जिला चिकित्सालय पहुंचकर एंबुलेंस संचालन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेयए सिविल सर्जन डॉक्टर संजय धबडग़ांव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री बिसेन ने इस दौरान कहा कि शासन द्वारा मरीजों के लिए जननी एक्सप्रेस एवं १०८ एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है । जिला चिकित्सालय में मरीज को लाने एवं वापस ले जाने के लिए इन सरकारी एंबुलेंस सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए । बालाघाट। जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माणए संग्रहणए परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सुरवाही के जंगल में छापामार कार्रवाई की गई है । इस कार्यवाही में ग्राम सुरवाही के जँगल मे नाला किनारे अलग.अलग स्थानो से ड्रमों एवँ बोरियों में भरा हुआ लगभग २२५० किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग ११० लीटर कच्ची शराब जब्त कर ३ प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये हैं । जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । जब्त सामग्री का बाजार मूल्य २ लाख ४१ हजार ५०० रुपये है। अनुविभागीय अधिकारी सुश्री कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में एसडीओपी वारासिवनी चौधरी नायब तहसीलदार गीता रहांगडाले एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार की टीम द्वारा ७ सितंबर को वारासिवनी स्थित होटलों रेस्टोरेंट एवं ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । जिसमें लालबर्रा रोड स्थित शिवसांई ढाबे पर शराब के १२ बाटल व पाउच पाये जाने पर पुलिस विभाग द्वारा शराब जब्ती की कार्यवाही की गयी है। वारासिवनी बस स्टैंड स्थित सत्कार होटल पलक रेस्टॉरेंट रामबन्धु भोजनालय में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करने पर ८ गैस सिलेंडरों को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार किया गया है । हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों के साथ भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन किया गया विदित हो की नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 6 सितंबर को भक्तजनों के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धार्मिक आस्थापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के भक्तजनों के द्वारा मुख्यालय से मूर्ति ले जाकर बुधवार को अपने अपने घरों में विधि- विधान से प्रतिमा विराजित कर बाके बिहारी को हल्दी घी कपूर दही बेलपत्ती केसर जल सहित अन्य सामग्री का चढ़ावा चढ़ाकर पूजन अर्चन किया गया वारासिवनी पुलिस ने व्हाट्सएप लिंक भेजकर लाखों की धोखाधड़ करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की हैं मिली जानकारी अनुसार बटालियन में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र कुमार बिसेन ने मार्च महीने में शिकायत दर्ज कराई थी। कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल में व्हाट्सएप मैसेज भेजा कि भूपेंद्र की सिम बंद होने वाली है। और लिंक को ओपन कर ओटीपी नंबर डालने को कहा।जैसे ही पीड़ित ने ओटीपी नंबर डाला कुछ ही देर बाद उसके अकाउंट से 2 लाख 12 हजार रुपये गायब हो गए।जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत वारासिवनी थाने में दर्ज करवाई थी। इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा साईबर सेल की भी मदद ली गई और लगभग 5 माह की मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस ने शातिर बदमाश प्रद्युम्न जिला जामताड़ झारखंड जिसे वारासिवनी पुलिस ने गिरफ्तार कर वारासिवनी में मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।