पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा पिछले दिनों हैहयवंशी समाज के भगवान सहस्त्रबाहु पर की कई टिप्पणी ने पूरे हैहयवंशी समाज को आंदोलित कर दिया. हैहयवंशी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण ताम्रकार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान को अमर्यादित बताते हुए कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सहस्त्र बाहु भगवान के बारे में जो भी कहा है उसके लिए उनको माफी मांगनी होगी. माफी न मांगने पर पूरे देश में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी व पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया जाएगा. हैहयवंशी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नारायण ताम्रकार ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सहस्त्रबाहु भगवान के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. सहस्त्रबाहु भगवान ने रावण को पराजित किया था व 6 माह रावण को बांध कर रखे थे. सहस्त्रबाहु भगवान की उतपत्ति विष्णु भगवान के सुदर्शन चक्र से हुई है. राम नारायण ताम्रकार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें तत्काल माफी मांगने को कहा #bigbreakingnews #sehorenews #पंडित_धीरेंद्र_शास्त्री #dheerendrakrishnashastri #mpnews #bageshwardhamsarkar