1 छिंदवाड़ा जिला अपनी ऐतिहासिक विरासत को समेटे हुए है जिसकी जानकारी धीरे-धीरे निकल कर सामने आ रही है। शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, कार्यपालन यंत्री डी के मुड़िया के साथ मोहखेड जनपद के अंतर्गत मुजावर माल पहुंचे । जहां उन्होंने एक ऐसे शिव मंदिर को देखा, जो देवगढ़ के किले एवं उनके समकालीन बावलियो के समकक्ष ही स्थापत्य कला से अलंकृत है। इसके गुंबद इसकी दीवारें, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण दे रही है। आपको बता दे कि शिव मंदिर के पास भी एक संकरी बावली मिली है , जिसकी साफ सफाई और शिव मंदिर के उन्नयन के निर्देश जिला कार्यपालन अधिकारी ने दे दिए है। जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि इस शिवमंदीर को भी जिले के अन्य हेरिटेज धरोहरों में भी शामिल किया जाएगा। 2 जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को जनपद पंचायत की सामान्य सभा की आखिरी बैठक हुई। आपको बता दें कि आज से ही सभी जनपद सदस्य अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का कार्यकाल भी समाप्त हो गया जिसको लेकर आज उन्हे विदाई भी दी गई। 3 लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित को देखते हुए कोरोना वायरस और उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में संचालित समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय के परीक्षा प्रभारी अवधूत काले ने बताया कि इस दौरान कक्षा 5वी और 8वीं सहित चल रही बोर्ड परीक्षाएं यथावत चलती रहेगी। जबकि समस्त निजी विद्यालय, शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ की विद्यालय में उपस्थिति उनके स्वविवेक पर निर्भर करेंगी। 4 ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा की सदस्यता लेने के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार उनका विरोध कर रहे हैं। जिसको लेकर शुक्रवार को जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने फव्वारा चौक में उनका पुतला दहन कर नारेबाजी की । वहीं कांग्रेसियों ने उन्हे गद्दार करार दिया । इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे । 5 जिला अस्पताल में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. परमजीत गोगिया और आरएमओ डॉ. सुशील दुबे ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में सफाई कर्मचारियों का विभाग बंद पाया गया, जिसको लेकर उन्होंने वार्ड के इंचार्ज नर्स और वार्डबॉय से जवाब मांगा । इसी तरह वार्ड में पेयजल सप्लाई ठीक से न होने पर पल्मबर को भी फटकार लगाई है। सीथ ही उन्होने अस्पताल के दो सफाई कर्मियों को अस्पताल का बायोमेडिकल वेस्ट चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई की । बताया जा रहा है कि दोनों सफाईकर्मी एक निजी वाहन से बायोमेडिकल वेस्ट बाजार में बेचने ले जा रहे थे। 6 शुक्रवार को दोपहर बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली और जमकर बारिश हुई । इस दौरान कई क्षेत्रों में पानी भी भरा, शहर के खजरी रोड में नगर निगम द्वारा खूबसूरती के लिए नाले के दोनों ओर लगाई गई फाइबर की चादरों से पुल के ऊपर पानी भर गया। जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। 7 दोपहर के बाद शुरू हुई अचानक तेज बारिश से मंडी में खुले प्रांगण में तौल करके रखा हुआ अनाज भीग गया। मंडी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम तक नीलामी हो चुके अनाज की तौल हो चुकी थी जिसे बोरियों में भरकर रखा गया था। अचानक हुई बारिश के कारण व्यापारियों का तुला हुआ अनाज भीग गया। कुछ व्यापारियों ने बोरियों को ढक दिया लेकिन अधिकांश व्यापारी का अनाज भीग गया। 8 नगर निगम के अंतर्गत काम कर रहे जनकल्याण क्षेत्रीय स्तरीय महिला संघ द्वारा शुक्रवार को महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही संबंधित प्रशिक्षण भीदिया गया। 9 शहर के मॉडल स्टेशन के फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें रेलवे के करीब 80अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। संगोष्ठी में रेलवे चिकित्सक रतेन्द्र डे ने कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी।उन्होने वायरस के फैलने का तरीका एवं उससे बचाव की विस्तार से जानकारी दी। 10 सिद्ध क्षेत्र गुरैया खेड़ापति माता मंदिर समिति द्वारा शुक्रवार को मंदिर के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया । साथही मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें गांव के साथ साथ आसपास के गांव के निवासियो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया । 11 मार्च माह के अंतिम सप्ताह में छिंदवाड़ा की प्रतिष्ठित संस्था जय हो फाउंडेशन एवं गणराज वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के महाराजा समिति के द्वारा आयोजित होने वाले यूथ वूमेन आइकन अवार्ड ऑफ इंडिया को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई ।