गणेश प्रतिमाओं का विजर्सन कुंड मे हुआ विजर्सन मोटरसायकल एम्बूलेंस का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ भेंडारा एवं सिवनघाट से महुआ लाहन जब्त बालाघाट नौ दिनों तक तक आस्था और श्रद्धा के साथ प्रथम पूज्य गणपति की आराधना और पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार को शहर मे नगर पालिका के द्वारा बनाए गए वैनगंगा नदी के तट पर विसर्जन कुंड मे सुरक्षा घेरो के बीच गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शक्रवार की सुबह से ही ढोल नगाड़ो की थाप पर नृत्य करते हुए प्रतिओं को नदी के तट पर लेकर पहुचे जहां पर नगर पालिका प्रशासन के मुस्तैद कर्मचारियो के द्वारा कुंड मे विजर्सन किया गया। यह विसर्जनक का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। यहां यह बता देना लाजमी होगा कि इस बार नगर पालिका प्रशासन के द्वारा शहर की बढ़ी गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन के लिए क्रेन भी मंगवाई गई है। जिसके माध्यम से नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। विजर्सन स्थल पर सुबह से ही पुलिस प्रशासन के कर्मी मौजूद रहे। ग्राम सूरिया (चरेगांव) में गणेश विसर्जन के दौरान समस्त ग्राम वासियो के द्वारा डी.जे. , धूमाल, का उपयोग को माना करते हुऐ नई पीढ़ी को एक अच्छी शिक्षा देते हुए ,बहुत ही जोश के साथ ढोल,मजीरा, हरमुनियम,के द्वारा जश पार्टी के साथ भक्ति भाव के साथ ग्राम का भ्रमण किया और आपने साथ नई पीढ़ी को भी सिखाया और हिन्दू धर्म में जिन रीतियों का अनुसरण किया जाता है उनका अनुसरण किया , आज ग्राम सूरिया का वातावरण मनमोहन और सुंदर लगा और सभी लोगो ने कहा की अब से किसी भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन इस अनूठी पहल से ज्यादा अच्छे से करेगे बालाघाट नगर मुख्यालय सहित पूरे जिले में जगह-जगह 31 सितंबर को पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी, जहां प्रथम वर्ष नवयुवक गणेश समिति ग्राम कनकी ने भी प्रथम वर्ष रामलीला मैदान में 11 फीट ऊंची कनकी के राजा के नाम से गणेश प्रतिमा को स्थापित किया था जो लालबर्रा क्षेत्र में सबसे ऊंची और सुंदर प्रतिमा के लिए दूसरा स्थान प्राप्त की है वही 9 सितंबर को नवयुवक गणेश समिति ने हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जहां पर ग्रामीण जन व क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर विघ्नहर्ता के इस विशाल भंडारे में अपना सहयोग प्रदान किया। जसबीर सिंह संधू पुलिस महानिरीक्षकए मध्य प्रदेश सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस द्वारा 7 सितम्बर से 8 सितम्बर तक १२३ बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल भरवेली बालाघाट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वाहिनी की परिचालनिक गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा वाहिनी मुख्यालय में आयोजित सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व वाहिनी के नियंत्रण के क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक संधू ने वाहिनी द्वारा रूपांतरित मोटरसायकल एम्बूलेंस को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया व इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि दूरदराज स्थित समवायों व खराब सक मार्गों के लिए यह रूपांतरित एम्बुलेंस एक सफल प्रयोग है और हमें इस प्रकार के नवीन प्रयोग करते रहना चाहिए। जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस डी सूर्यवंशी के निर्देशन में मदिरा ग्राम भेंडारा एवं सिवनघाट से ९२ हजार ४०० रुपये का महुआ लाहन जब्त किया गया है। आबकारी वृत वारासिवनी द्वारा ग्राम भेंडारा एवं सिवनघाट में की गई छापामार कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से प्लास्टिक की बोरियों एवम ड्रमों में भरा हुआ लगभग १३२० किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर ०२ प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में बनने वाले सडक और पुल पुलियों के वन भूमि में आने की वजह से आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से तथा उक्त वन भूमि का वयपवर्तन हेतू वनाधिकारियों द्वारा दौरा कर निरिक्षण करना प्रारंभ कर दिया गया है। इसी तारतम्य में बिरसा तहसील के अंतर्गत आने वाले अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पितकोना दडकसा चौरिया जैतपुरी बकरकट्टा आदि क्षेत्रो का दौरा कर दक्षिण सामान्य वनमंडल के डीएफओं जी के वरकडे ने हमराह स्टॉफ पितकोना से दडकसा लंबाई करीब साढ़े सात मीटर किमी मीटर सडक का पैदल दौरा कर जायजा लिया। सडक निर्माण कार्य किये जाने हेतू प्रस्तावित वन भूमि रकबा ४. ४५५ हेक्टेयर वन सरंक्षण अधिनियम १९८० के अंतर्गत वन भूमि वयपवर्तन की शासन स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतू उक्त प्रस्तावित सडक जो नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी लंबित मांग पेंशन बहाली किये जाने समेत ४ सूत्रीय मांगों को लेकर ९ सितम्बर को प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में छत्तीसगढ़ राज्य की तरह २००५ से सेवा में आए कर्मचारियों की पेंशन बहाल करने, राज्य पुनर्गठन अधिनियम २००० की धारा ५०६ समाप्त कर राज्य कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता राहत का भुगतान किया जाए। इसी कड़ी में पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई बालाघाट द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मरकाम को ज्ञापन सौंपा गया।