1. सीएम ने मंच से छिंदवाड़ा के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छिंदवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान बिछुआ में 4 करोड़ 66 लाख 70 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित 30 बिस्तरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। जिसके बाद उन्होंने बिछुआ जनपद ग्राउंड में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया यहां पर मुख्यमंत्री ने लंबी शिकायतों के कारण सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जबकि अनुपस्थित रहने के कारण बिछुआ सीएमओ चंद किशोर भंवरे को भी सीएम ने मंच से निलंबित किया। सीएम के द्वारा मंच में बिजली विभाग वन विभाग सिंचाई विभाग के अधिकारियों की क्लास ली गई। उन्होंने कहा कि अब सरकार भोपाल से नहीं गांव की चौपाल से चलेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पेसा एक्ट के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की स्वीकृति पत्र का वितरण किया। 2. आरओबी का भाजपा नेताओं ने किया लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बिछुआ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीबी सेंटोरियम के सामने बने आरओबी ब्रिज का ऑनलाइन वर्चुअल प्रोग्राम के दौरान लोकार्पण किया गया था। जिसके बाद भाजपा नेताओं के द्वारा देर शाम इसका औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू शेषराव यादव निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। 3. गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की मनमानी के खिलाफ स्थानीय फव्वारा चौक में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर रघुपति राघव भजन गाया और यूनिवर्सिटी पर मनमानी के आरोप लगाए। छात्राओं का कहना था कि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के द्वारा जो परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है उसमें एक या दो अंक से छात्राओं को फेल किया जा रहा है। इस मामले में उन्होंने यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग सीएम से की। 4. चित्रकूट कॉम्प्लेक्स में सुहागले चित्रकूट कॉम्प्लेक्स में क्षेत्रीय महिलाओं के द्वारा सुहागले का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय महिलाओं ने अपने पति और पुत्र की लंबी उम्र के लिए सुहागले माता का विधिवत पूजन अर्चन किया। और इसके बाद परिवार की सुख समृद्धि और शांति के लिए कामना की। 5. आम आदमी पार्टी ने मनाया जीत का जश्न आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के द्वारा शहर में जीत का जश्न मनाया गया। बता दे कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एमसीडी चुनाव में जीत मिली हैं। जिसके बाद छिंदवाड़ा में भी आम आदमी पार्टी के द्वारा जीत की खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा जिला संगठन मंत्री राजू पांडे जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।