क्षेत्रीय
#भाजपा प्रदेश अध्यक्ष #बीडीशर्मा , पूर्व #महापौर #आलोकशर्मा , जिला अध्यक्ष #सुमितपचौरी सहित भाजपा के कई नेताओं ने शनिवार को राजधानी #भोपाल के #मानस भवन में राशन वितरण किया। भ्राजपा नेताओं ने बैंड बाजा और शहनाई वालों को खाद्यान्न सामग्री वितरति की। भाजपा के नेताओं ने कहा कि #लाकडाउन के चलते पिछले दो माह से अधिक समय से बैंड बाजा का कारोबार पूरी तरह ठप्प है। सेवा समर्पण और #सम्मान कार्यक्रम के तहत भाजपा आज इन बैंड बाजा बालों को खाद्यान्न सामग्री वितरण किया जिससे कोई भी प्यक्ति भूखा न रहे।