क्षेत्रीय
शिवराज सरकार के मंत्री मंडल गठन को लेकर विपक्ष ने कटाक्ष किया है l कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी विथ डिफ़्रेन्स का नारा देने वाली भाजपा का नया रूप सामने आया है l मंत्रिमंडल में 3 भाजपा के और 2 विभीषण है l यह भाजपा की शिवराज का नहीं महाराज का मंत्रिमंडल है l कांग्रेस ने कहा कि गोपाल भार्गव जैसे फ़्रंट लाइन के क़द्दावर नेता मंत्री मंडल से ग़ायब है और अवसरवादी और दलबदलू को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है l कांग्रेस ने कहा कि अब जयचंद लोभी प्रलोभी ,ईमानदार और वर्षों से संघर्ष करने वालों का स्थान लेंगे।