1. नगर निगम द्वारा पीएम आवास योजना अंतर्गत शहर के दस हजार से शहर वासियो ंको बीएलसी के तहत आवास योजना का फायदा दिलाया गया लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी है जिन्होने राशि तो अपने एकाउंट में डलवा ली लेकिन आवास बनवाना शुरू नहीं किया। ऐसे करीब डेढ दर्जन से अधिक हितग्राहियों को निगम द्वारा अब कुर्की वारंट जारी किया जाएगा ताकि उनके एकाउंट में डाली गई राशि मय ब्याज के वसूली जा सके। 2 अनुश्रवण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिले की जनपद पंचायत मोहखेड की 40 ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी भ्रमण करने पहुंचे। जनपद पंचायत मोहखेड़ के सांवरी कलस्टर के ग्रामीणों के लिये आयोजित इस अनुश्रवण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की कुल 1612 शिकायतें प्राप्त हुईं। क्लस्टर मुख्यालय सांवरी में आयोजित अनुश्रवण बैठक के दौरान कलेक्टर सुमन के साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश व एसडीएम सौंसर श्री कुमार सत्यम द्वारा शिकायतों का अनुश्रवण किया गया। 3 राशन वितरण की जब से ऑनलाइन व्यवस्था हुई तब से हितग्राहियों को राशन मिलना ही बंद हो गया। यह कहना है जिले के मोहखेड़ विकासखंड की आदिवासी अंचल में बसी ग्राम पंचायत ग्वारा के लोगों का। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में पिछले माह ११ तारीख से ऑनलाइन वितरण की व्यवस्था हुई है। जिसके बाद से सर्वर की समस्या से यह तय नहीं होता कि कितने हितग्राहियों केा उसी दिन राशन मिल जाएगा। सेल्समैन ने बताया कि दुकान में सर्वर नही मिला तोपहाड़ी पर चढक़र भी किसी तरह से 6-8 लोगों के अंगूठे रिसीव हो सके। 4 कपास बेचने के लिए सुखाकर नहीं लाए तो मंडी से वापस कर दिया जाएगा। यदि इस परेशानी से बचना है तो किसानों को मंडी में कपास सुखाकर लाना होगा। उक्त जानकारी कृषि उपज मंडी के सचिव मनोज चैकीकर ने बताया कि सोमवार, 09 नवंबर से पांढुर्ना मंडी में एफ ए क्यू गुणवत्ता का औसत 08 प्रतिशत नमी से 12 प्रतिशत नमी वाला कपास की नीलामी होगी। सीसीआई द्वारा एक दिन में एक किसान से 40 क्विटल तक कपास खरीदा जाएगा। 12 प्रतिशत से अधिक नमी, बारिश से प्रभावित, काला, पीला, कच्चा एवं कौड़ीयुक्त कपास नहीं खरीदा जाएगा। 5 इस दीवाली में पटाखो की अलग से दुकानों की व्यवस्था के लिए नगर निगम द्वारा प्लाटिंग शुरू कर दी गई है। निगम में एक तय राशि जमा करने के बाद दीपावली में लाइसेंस सुदा दुकानदारो को वैध पटाखे लगाने की अनुमति मिलेगी, इसके साथ ही आगजनी से बचाव के उपकरण भी रखने होंगे। निगम कर्मचारी अमित भटेले, ने बताया कि करीब 90 प्लाटिंग की जाएगी और एक मीटर का डिस्टेंस दुकानों के बीच भी होगा। 6 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चैरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये एक हजार 908 व्यक्तियों में से 38 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और एक हजार 797 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 73 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है।173 सेम्पल की जांच लंबित है व 858 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 3 व्यक्ति स्वस्थ हुये हैं तथा अभी तक संक्रमण से मुक्त होकर एक हजार 797 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि आज भी केवल एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया है। 7 जुन्नारदेव नगर पालिका के सुस्त रवैये से वार्ड नंबर 16 में एक नाले में बन रही पुलिया का निर्माण चार महीने से बंद है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बारिश के दौरान यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाता है जबकि इस मार्ग का उपयोग स्कूल, फैक्ट्री समेत स्टेशन तक जाने के लिए लोग करते हैं। बताया जा रहा है कि पहले बनी हुई पुलिया करीब चार वर्षों से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके बाद नवनिर्माण को नगरपालिका द्वारा अनुमति दी गई थी । 8 विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी एस भदौरिया के निर्देशन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ए के गोयल एवं विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चैरसिया के मार्गदर्शन मे ंजिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम धूसावानी मे आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी श्यमालता कवरेत ीने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध आवाज उठाने की अपील की। वहीं इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्यामल राव ने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत महिलाओं क ो मिलने वाली विधिक सेवाआं के बारे में बताया। 9 वैसे तो ठंड के दिनों में आग कम ही लगती है फिर भी आने वाले दीपावली के त्योहार के चलते नगर निगम द्वारा आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सुरक्षा के उपाय बताए गए। केंद्रीय विद्यालय में आयोजित फायर डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से निगम के फायर विभाग ने लोगो को आग बुझाने के तरीके बताए। 10 जिला कांग्रेस भवन में आज नगर युवक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पिंचू बैस का वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्याक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, मनीष पांडे, रिंकू नैय्यर, फिरोज खान व उमेश चैहान सहित समस्त कांग्रेसी और युवा कांग्रेस के सदस्य उपस्थित रहे। पिंचू युवा नेताओं में बहुचर्चित नाम है जो चुनाव में अपनी विशेष भूमिका भी निभा चुके है 11 जुन्नारदेव में नवागत थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने थाने में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से परिचयात्मक भेंट करते हुए बताया कि क्षेत्र में जुआ सट्टा अपराधों की रोकथाम के साथ , सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा द्यउन्होंने कहा कि पुलिस में रहते हुए मानव सेवा को प्राथमिकता दी जाएगीद्य आगे थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदक एवं अन अनावेदक दोनों पक्ष सुनने के बाद ही विधिवत कार्रवाई की जाएगीद्य 12 कोरोना वायरस के दौर में आई इस दीपावली से शहर के मूर्तिकारों को उम्मीद तो हैं लेकिन मूर्ति बनाने की लागत बढ़ी है कलर के रेट बढ़ चुके वहीं मध्यम आयवर्ग के लोगों की इनकम काफी कम हो चुकी है। फिर भी मूर्तिकारों को दीपावली में लक्ष्मी माता की मूर्तियों एवं दीयों के बिकने की अच्छा अनुमान है । 13 जहां मैदान नहीं हैं वहां मैदान की व्यवस्था होगी।जहां खेल प्रशिक्षक नहीं है वहंा खेलवार प्रशिक्षक की उपलब्धता होगी। भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए खेलों को प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण एवं आयोजन के संबंध में चर्चा की। 14 निराश्रित गोवंशों को रखने के लिए बनाई गई 31 गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब उन्हे दो सौ पशुओं की क्षमता तक विकसित किया जाएगा। जिसमें 60 पशु निराश्रित एवं दूध देने वाले 140 पशु रखे जाएंगे। इसके साथ ही परंपरागत प्राकृतिक खेती के लिए 5 एकड़ तक की भूमि सुनिश्चित की जाएगी। गौशाला से पंचगव्य निर्माण, वर्मी वाश, जैविक ख्ेाती एवं शवदाह के लिए गोकाष्ठ सहित अब दुग्ध उत्पाद हेतु भी स्वसहायता समूहों का प्रशिक्षित किया जाएगा। 15 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा आज जिले के मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम पंचायत जूनापानी में प्रेरणा महिला मंडल संचालित आस्था नर्सरी में जैविक कृषि, दवाईयां, बहुस्तरीय बेलदार सब्जियों की खेती व छोटा बगीचा तथा ग्राम टेमनीखुर्द में सृजन संस्था व्दारा संचालित कोफे प्रोड्यूसर कंपनी की सीताफल यूनिट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर कुमार सत्यम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मोहखेड़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहखेड़ अरविंद बोरकर और सृजन टीम से राजेश सूर्यवंशी, व सृजन टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे। 16 उच्च न्यायालय में लॉक डाउन के दौरान स्कूल फीस के िलए जो याचिका लंबित थी उसके निर्णय का प्राईवेट स्कूलों ने स्वागत किया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह और अशासकीय शाला संघ के जिला संरक्षक विनोद तिवारी ने बताया कि नो स्कूल नो फीस के मुददे पर न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि निजी स्कूलों को सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है इसलिए 1 सितंबर 2020के अंतरिम आदेश के अनुसार पालको ंको टॅयूशन फीस जमा करना होगा। फीस जमा नहीं होने पर स्कूल कोई भी ठोस निर्णय ले सकता है। 17 गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की बैठक उमरेठ ब्लॉक के ग्राम मानिया खापा में संपन्न हुई। बैठक को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कपिल सोनी सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष सुभाष बेलवंशी परासिया विधानसभा अध्यक्ष रंजीत बाबू ने संबोधित किया। संगठन का विस्तार करते हुऐ नगर अध्यक्ष के पद पर अभी युवनाती, सचिव लोकेश यादव, सोशल मीडिया प्रभारी पवन डेहरिया, नगर सह सचिव मेहतु मर्सकोले, गविक्की डेहरिया एवं विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ की गई।