1. तिलवारा में गौशाला की जमीन छीने जाने से बौखलाये नर्मदा मिशन के संचालक भैया जी सरकार ने प्रशासन के खिलाफ मोचा खोल दिया है। आज भैया जी सरकाने प्रशाासन पद दबाव बनाने की नीयत से सिविंक सेंटर से लेकर कलेक्टर तक पैदल मार्च किया। इस दौरान भैया जी सरकार ने नर्मदा संरक्षण की बात करते हुये जिला प्रशसन का सीधे निशाने पर लिया और अवैध उत्खनन करवाने का आरोप लगाया। 2. युवक कांग्रेस ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंप जेडीए में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। युवका कांग्रेस का कहना है कि जेडीए के अधिकारी सरेआम पैसों क मांग करते हैं। शास्त्री नगर के एक पार्क को लेकर सौंपे गये ज्ञापन के दौरान युवका कांग्रेस ने अधिकारियोंक े नाम लेते हुये आरोप लगाया कि एक करोड़ के पार्क की किश्त रोककर ठेकेदार से पाँच लाख की मांग की जा रही है। 3. राज्य व जिला उपभोक्ता आयोग की कटंगा, जबलपुर में नवनिर्मित बिल्डिंग में आज से विधिवत कामकाज का आगाज हो गया। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष केके त्रिपाठी व राजेश श्रीवास्तव सदस्य पीठासीन अधिकारियों के साथ आसंदी पर बैठे। उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस शांतनु एस केमकर ने कटंगा, जबलपुर स्थित राज्य व जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग की नई बिल्डिंग का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये उद्घाटन किया था। इस मौके पर जस्टिस केमकर ने कहा था कि नई बिल्डिंग के निर्माण से उपभोक्ताओं के प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी। दो नवंबर से नई बिल्डिंग में विधिवत सुनवाई शुरू हो जाएगी। उद्घाटन समारोह में राज्य उपभोक्ता आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस राकेश सक्सेना, जस्टिस एसके कुलश्रेष्ठ और जस्टिस एनके जैन भी हिस्सा लिया। 4. ई-रिक्शा के चलन को बढ़ावा देकर शहर को पर्यावरण मुक्त बनाने के लिए तीन स्थानों पर ई-रिक्शा चार्ज करने चार्जिंग प्वाइंट बना दिए गए। रिक्शा की बैटरी फुल चार्ज करने का शुल्क भी महज 30 रुपये निर्धारित किया गया। बावजूद इसके शहर की सड़कों में ई-रिक्शा की संख्या नहीं बढ़ पा रही हैं। पिछले चार सालों में अब तक करीब 800 ई-रिक्शा ही रजिस्टर्ड हो पाए हैं। ऑटो रिक्शा की जगह ई-रिक्शा को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन,पुलिस, नगर निगम, आरटीओ और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बैठक दर बैठक पर जो प्लानिंग बनाई गई थी, वह पूरी नहीं हो पाई। ढीले प्रयासों से नहीं बढ़ रही ई-रिक्शा की संख्यारू जिला प्रशासन,पुलिस, नगर निगम, आरटीओ और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के ढीले प्रयासों के कारण ई-रिक्शा की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। 5. कैंट क्षेत्र वार्ड नंबर-6 के पार्षद सुंदर अग्रवाल की सदस्यता समाप्त किए जाने की अब कभी भी घोषणा हो सकती है। कारण उनपर गोराबाजार में 16 जुलाई को अतिक्रमण हटाते शासकीय अमले के कार्य में बाधा डालने का आरोप है। रक्षा संपदा अधिकारी (डीईओ) जाकिर हुसैन ने इस घटना की कैंट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर आरएस नेगी से शिकायत की है, जिसपर कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है। 6. इस बार करवा चैथ मनेगा तो लेकिन सेलिब्रेशन को मानो कोविड-19 की नजर लग गई है। पूजा-पाठ के साथ पार्लर, मेहंदी सभी की तैयारियां हो रही हैं लेकिन दोस्तों व परिवार के लोगों के साथ होने वाला गेट-टू-गेदर नहीं होगा। होटल और रेस्टॉरेंट में होने वाली खास करवा चैथ पार्टी नहीं होगी। सुहागिने बता रहीं है कि मन में उत्साह तो है तैयारियां भी पूरे जोर-शोर से है लेकिन हर बार इस पर्व के बहाने जो सेलिब्रेशन हो जाया करता था उसकी कमी बहुत खल रही है। बाहर तो बाहर, घर पर भी आस-पास की सभी महिलाएं एकत्रित होकर जो पूजा वगैरह करतीं थी वो भी नहीं हो पाएंगी। और जो कर भी रहीं हैं तो शारीरिक दूरी का ध्यान रखकर। यही नहीं पूजा व सुहाग की सारी सामग्री के साथ सेनिटाइजर व मास्क भी इस बार करवा चैथ की शॉपिंग में शामिल हो गए हैं।महिलाएं कहती है कि करवा चैथ पर जो साड़ी पहनने वाली हैं वो तैयार हो गई है। साथ ही तैयार हो गया है साड़ी की मैचिंग का मास्क। जिससे करवा चैथ के विशेष मेकअप और स्टाइल में कुछ खास फर्क न पड़े। 8. रांझी थाना क्षेत्र में मस्ताना चैक के पास बीती रात दो लुटेरों ने बाइक सवार अधिवक्ता को रोका और चाकू की नोक पर उनसे लूटपाट कर बाइक लेकर भाग गए। लुटेरों ने अधिवक्ता से नकद 5 हजार व मोबाइल भी लूट लिया। लूट का शिकार हुए अधिवक्ता पैदल अपने घर पहुँचे और सुबह थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। लूट की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस हुलिये के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है।सूत्रों के अनुसार रांझी निवासी अधिवक्ता भागीरथ चैधरी ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत रात तहसीली में काम होने के कारण वे देर रात फुर्सत हुए और बाइक लेकर अपने घर रांझी जा रहे थे। मस्ताना चैक के पास दो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें रोका और फिर दोनों ने चाकू अड़ाकर जेब में रखा पर्स व मोबाइल निकाल लिया। उसके बाद बदमाश उनकी बाइक पर बैठे और उन्हें बैठाकर कुछ दूरी पर ले जाकर एक सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए। 222 दिन बाद जबलपुर सेंट्रल जेल में मुलाकात शुरू 9. कोरोना के चलते 222 दिन बाद आज सेंट्रल जेल में बंदियों से परिजनों ने मुलाकात की। जेल विभाग के निर्णय के बाद सेंट्रल जेल ने पहले ही इसकी पूरी तैयारी कर ली थी। मुलाकात करने वालों को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुए प्रवेश दिया गया। मुलाकात की अवधि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक तय की गई थी। एक बंदी से दो परिजन अधिकतम 10 मिनट तक मिल पाये। सेंट्रल जेल के अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने बताया वैश्विक कोरोना संकट के चलते 25 मार्च से बंदियों की मुलाकात प्रतिबंधित कर दी गई थी। अब लॉकडाउन खुला है, तो जेल विभाग ने भी मुलाकात पर लगी रोक हटाने का निर्णय लिया है। बंदियों से मुलाकात में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। पूर्व जनपद अध्यक्ष के किशोर बेटे ने की आत्महत्या 10. आईपीएल में सट्टेबाजी की बुराई केवल वयस्कों ही बर्बाद नहीं कर रही है किशोर बच्चे भी इस बुराई के मकडजाल में तेजी के साथ फंस रहे हैं। संस्कारधानी में घटित एक सनसनीखेज वारदात में शहपुरा जनपद पूर्व अध्यक्ष के 16 वर्षीय बेटे ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। वह 10वीं का छात्र था। परिवार के इकलौते बेटे के इस कदम से गांव वाले भी सन्न हैं। प्रारम्भिक छानबीन में पता चला है कि किशोर आईपीएल क्रिकेट सट्टा में हजारों रुपए हार गया था। सटोरिए से कर्ज भी ले चुका था। उस पर पैसे लौटाने का दबाव था। सटोरिए घरवालों को बताने की धमकी दे रहे थे। 7. कोरोना से स्वस्थ होने पर 1 नवम्बर को 47 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 687 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 30 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 47 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 023 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.65 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 93.65 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।