कलेक्ट्रेट बंगले के सामने मैदान का समतलीकरण का होगा हॉकी का आयोजन-गौरीशंकर बिसेन पति की लंबी उम्र को लेकर सुहागनें आज रखेगी हरितालिका व्रत चरेगांव के अस्पताल में १५ दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद बालाघाट कलेक्ट्रेट बंगले के सामने लगभग पौने तीन एकड़ के मैदान का समतलीकरण कर वहां हॉकी का अखिल भारतीय टूर्नामेंट कराया जायेगा। यही नहीं बल्कि खेल के लिए जिले में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। उक्त बातें पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर मनाये जाने वाले खेल दिवस में खेल स मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, जिला खेल अधिकारी जमील अहमद, फुटलॉल संघ अध्यक्ष त्रिलोकचंद कोचर, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी मंचासीन रहे। बालाघाट (जबलपुर एक्सप्रेस) पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर व कुंवारी कन्या मन चाहा वर पाने ३० अगस्त को निर्जला हरितालिका तीजा का व्रत रखेगी। इस अवसर पर घर में सुंदर फुलेरा बंधेगा और माता गौरा की गणगौर निकाल भगवान शिवजी व माता पार्वती की पूजा अर्चना की जावेगी। हरितालिका व्रत के चलते एक दिन पहले सोमवार को बाजार में जमकर चहल-पहल रही और आवश्यक पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी रही। जहां पर जमकर खरीदी की गई। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चरेगांव के आरोग्य हॉस्पिटल में इन दिनों पानी के लिए मरीजों को दर-दर की ठोकर खाते हुए देखा जा रहा है। विगत १५ दिनों से हॉस्पिटल में पानी के लिए हांहाकार मचा हुआ है फिर भी ग्राम पंचायत के द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है हॉस्पिटल में दुरदराज ग्रामों से इलाज कर रहे मरीजों को अपने कंठ सुखाना पड़ रहा है । अस्पताल के सामने में रात्रि में लाइट की व्यवस्था भी चरमरा गई है । इसी तरह चरेगांव अस्पताल में चिकित्सक मीनू गौतम की नियुक्ति भी हो चुकी है ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर की पोस्टिंग तो हुई है तो वह यहां ड्यूटी ना कर लामता में रहती है जबकि क्षेत्र में १४-१५ गांव आते हैं जो कि पूरे आदिवासी बाहुल्य गांव हैं कभी भी रात्रि के समय में कोई भी अर्जेंट केस आता है तो यहां की सुविधा चरमरा गई है बालाघाट नगर की नव गठित नगरपालिका परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी निर्वाचित पार्षदों का सहमत संस्था द्वारा सोमवार को अभिनंदन व स मान समारोह कार्यक्रम में शॉल व श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह, पौधा देकर स मानित किया गया। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन समेत पार्षदगण एवं पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, मौसम हरिनखेड़े, समाजसेवी राजेश पाठक, संजयसिंह कछवाह, अशोक बजाज समेत अन्य उपस्थित रहे। इस संबंध में संगठन के संरक्षक राजेश पाठक ने कहा कि नपा की नव-निर्वाचित टीम द्वारा नगर के विकास को लेकर सभी मिलकर बेहतर कार्य किया जावेगा ऐसी हम सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा करते है। बालाघाट. कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी बालाघाट जिला के सहप्रभारी राजा बघेल ने महंगाई को लेकर दिल्ली में ४ सित बर को हल्ला बोल प्रदर्शन व भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी देने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, बैहर विधायक संजय उइके, लांजी विधायक हिना कावरे, कटंगी विधायक टामलाल सहारे, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरसवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, पुष्पा बिसेन, नितिन भोज सहित अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल रहे। बच्चो के लिए पिता का साथ होना ही उसकी ताकत होती है। लेकिन एक मासूम के लिए उसके पिता ही निर्दयी हो गए जहां उन्होने 8 महिने पहले एक बच्चे को बिहार मे किसी को बेच दिया तो दूसरे डेढ़ साल के बच्चे की इतनी निर्ममता से पिटाई की है कि मासूम बच्चे को अस्पताल मे भर्ती करना पड़ा। जिस मामले मे चाईल्ड लाईन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत ग्राम गोंगलई वैनगंगा नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की शिनाख्त ग्राम कटंगी सांवगी निवासी लोकेलाल पिता तुलसीराम इठोले ५९ वर्ष के रूप में हुई है जो ६ दिन से लापता था। पुलिस ने शव बरामद कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक लोकेलाल इठोले २२ अगस्त को अपने दांत का ईलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास गया हुआ था। जो शाम तक नहीं पहुंचने पर परिजनों ने २३ अगस्त को थाने में पहुंचकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई । जिसका शव २८ अगस्त को गोंगलई घाट से पुलिस ने बरामद किया है।