1 जबलपुर में 24 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले नर्मदा महाकुंभ का सोमवार को पेशवाई के साथ शुभारंभ हुआ । इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण कर ग्वारीघाट पहुंचीद्य इस शोभायात्रा में नागा साधू भी शामिल रहे। संतो ने इस कुम्भ को अभिनव कुम्भ की संज्ञा दी है । 2 जबलपुर में विश्व हिंदू महासंघ ने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें एआईएमआईएम नेता वारिस पठान पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग कीद्य हिंदू संगठनों का कहना है कि वारिस पठान ने करोड़ों हिंदुओं को खुले मंच से धमकाया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगाद्य यदि 24 घंटे के अंदर उस पर एफआईआर नहीं होती तो हिंदू संगठन पूरे देश में उग्र आंदोलन करेंगे। 3 आज जबलपुर जिले के कुंडम तहसील में किसानों द्वारा ट्रेक्टर वाहन रैली का आयोजन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस रैली में जिले के सभी तहसीलों से किसान सम्मिलित हुए। रैली के पहले सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंजीकृत 261 किसान सेवकों को ईमानदारी, लगन एवं निःस्वार्थ भावना से किसानों के हकों, हितों एवं उनके सम्मान, स्वाभिमान तथा समस्यायों के निराकरण के लिए एकजुट होकर संघर्ष में अहम भूमिका के निर्वहन की शपथ दिलाई गई।