1 चंडीगढ़ में शनिवार को विधायक दल की बैठक हरियाणा में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव में पार्टी को 40 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 6 कम हैं। लेकिन शुक्रवार दोपहर तक सभी 7 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा के समर्थन से भाजपा के पास विधायकों की संख्या 48 हो गई। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। 2 हरियाणा- सत्ता की चाबी अब भी हमारे पास - दुष्यंत चौटाला श्रश्रच् के दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के अंदर लोगों ने कांग्रेस या बीजेपी के साथ जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात मानेगा, हमारी पार्टी उसी के साथ जाएगी और समर्थन देगी. 3 चुनाव परिणाम से सत्ताधीशों को मिला सबक - शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के करीब है। राज्य में मिले जनादेश पर शिवसेना ने शुक्रवार को पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय लिखा। इसके मुताबिक, ‘‘इस परिणाम से ‘सत्ताधीशों’ को सबक मिला है। अब सत्ता की धौंस नहीं चलेगी।’’ 4 नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर है। उनकी सजा के निलंबन के लिए पार्टी पीएमएल-एन ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की गई। इस पर सुनवाई के दौरान सरकारी अस्पताल के निदेशक ने नवाज का हेल्थ अपडेट दिया। 5 मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब देश की सभी मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। इस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने केंद्रीय कानून और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। 6 कश्मीर की स्थिति सुधरी - अमेरिका अमेरिका ने कश्मीर की राजनीतिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भारत से रोडमैप तय करने के लिए कहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान को भी नसीहत दी है कि वह कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में लगे आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। 7 विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस का भाजपा पर हमला महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में हासिल सीटों की बेहतर संख्या के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि चुनाव परिणाम भाजपा के लिए नैतिक हार का संकेत है और पार्टी भाजपा प्रमुख अमित शाह के भगवा पार्टी के बड़ी जीत के विचार से अलग मत रखती है। 8 महाराष्ट्र -वर्ली में लगे आदित्य ठाकरे के पोस्टर महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है। इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के निर्वाचित क्षेत्र में भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर लग गए हैं, जिससे बीजेपी और शिवसेना में फिर तनाव हो सकता है। 9 टी-20 टीम में धोनी को जगह नहीं बीसीसीआई ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 और दो टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम में जगह नहीं दी। धोनी को लेकर किए गए मीडिया के सवाल पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि अब हम काफी आगे आ चुके हैं। अगले वर्ल्ड कप के लिए हमारा ध्यान सिर्फ युवाओं पर है।