क्षेत्रीय
शुजालपुर में शहर कांग्रेस कमेटी शुजालपुर द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के शुजालपुर आफिस पहुँचकर सहायक यंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गयी कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन बिल की बजाए पहले की तरह कागज़ के बिल दिए जाएं। कांग्रेसियों ने कहा जिन गरीब मज़दूर वर्ग के पास मोबाइल नहीं है या मोबाइल में बिजली के बिल के मेसेज समझ नहीं पाते हैं उन्हें बिल भरने की तारीख निकलने पर उन्हें पेनल्टी देना पड़ती है। ऐसे में वो वर्ग जो मोबाइल पर ऑनलाइन नहीं रहता है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उक्त मांगों को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस पठान के नेतृत्व में सहायक यंत्री को ज्ञापन दिया गया।