राष्ट्रीय
21-Aug-2021

तालिबान का नाम लेकर महबूबा की केंद्र को धमकी तालिबान का नाम ले महबूबा मुफ्ती ने केंद्र को ‘धमकाया’ जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा है कि भारत अपने पड़ोसी अफगानिस्तान को देखे। जहां से अमेरिका को अपनी सेना बुलानी पड़ी है। अमेरिका बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस जाने को मजबूर हुआ है। केंद्र सरकार को भी जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए। अमित खत्री ने वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में रेस वॉक का सिल्वर जीता भारत के अमित खत्री ने शनिवार को अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में भारत ने पहली बार इस इवेंट ने पदक जीता है। त्रिपुरा कांग्रेस के अध्यभक्ष पीयूष कांति बिस्वादस का इस्तीवफा त्रिपुरा कांग्रेस के अध्य क्ष पीयूष कांति बिस्वाीस ने अपने पद से इस्तीतफा दे दिया है. पीयूष कांति का कांग्रेस से इस्तीसफा देना पार्टी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पीयूष कांति ने इस्तीसफे के साथ ही राजनीति से सन्यातस लेने का फैसला कर लिया है जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वह बहुत जल्द तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। नागबेरन त्राल इलाके के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीनों दहशतगर्द मारे गए। इनके पास से 2 AK-47 राइफल, एक SLR बरामद हुए हैं। पंजाब के जालंधर में किसानों का प्रदर्शन पंजाब के जालंधर में गन्ना किसानों ने हाईवे, रेलवे ट्रैक ब्लॉक कर दिया है। फिरोजपुर रेलवे डिविजन ने प्रदर्शन को देखते हुए 19 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। किसानों की मांग है कि राज्य सरकार गन्ने की बकाया राशि का पेमेंट करे। तालिबानी आतंकी नाम बदलकर 10 साल से नागपुर में रह रहा था तालबानी आतंकियों के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर नूर मोहम्मद उर्फ अब्दुल हक की बताई जा रही है। नूर को लेकर यह खुलासा हुआ है कि यह वही व्यक्ति है जिसे 23 जून 2021 को नागपुर से डिपोर्ट कर अफगानिस्तान भेजा गया था। उसकी उम्र 30 साल की है। सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर बीते 16 अगस्त को खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है। इसने और एक महिला ने कोर्ट के गेट नंबर D के बाहर आत्मदाह किया था। महिला का इलाज अभी जारी है। पाकिस्तान में ग्वादर एक्सप्रेसवे पर आत्मघाती हमले में 5 की मौत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ग्वादर एक्सप्रेसवे पर चीनी नागरिकों को ले जा रहे वाहन को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार शाम को हुई इस घटना में एक चीनी नागरिक समेत 30 लोग घायल हुए हैं। गौतम अडानी को बड़ा झटका देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बड़ा झटका दिया है। सेबी ने अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को फिलहाल स्थगित कर दिया है। अडानी एंटरप्राइजेज के खिलाफ जांच जारी रहने के कारण सेबी ने यह कार्यवाही की गई है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड में भी भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 21 अगस्त को हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी शनिवार को भारी बारिश हो सकती है।


खबरें और भी हैं