क्षेत्रीय
04-Sep-2020

1 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा पूर्व में जारी आदेशों को अधिक्रमित करते हुये जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में प्राप्त सहमति, भारत सरकार के गृह विभाग मंत्रालय और मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों को समाहित करते हुये जिले की सभी राजस्व सीमाओं में रात्रिकालीन कर्फ्यू और प्रत्येक रविवार का लॉकडाउन निरस्त कर दिया गया है। समिति की बैठक में यह बात भी निकलकर आई कि जिन लोगो के मामूली सिम्स्टम्स है उन्हें रिपोर्ट आने तक होंम क्वारंटीइंन किया जा सकता है वही एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि जिन सन्दिग्ध मरीजो की मौत हो जाती है उनमें सिम्स्टम्स है जबकि वे पॉजिटिब नही है उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत ही किया जा रहा है। 2 कोरोना संक्रमण से बीती रात फिर एक मौत होने के कारण मरने वालों की जिले में रजिस्टर्ड सँख्या 10 हो चुकी है। 9 लोगो के पजिटिव मिलने के बाद कुल पजिटिवो की संख्या 503 हो गईं जिसमें 104 मरीज हास्पिटल के आइसोलेशन में भर्ती है जबकि 389 उपचार के बाद ठीक हो चुके है। बता दे कि आज भी 1011 सैम्पलों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है 3 शिक्षक दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा शिक्षक शाहिद अंसारी को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाएगा । परन्तु पुरस्कार के लिए इस बार दिल्ली नही जाना पड़ेगा उन्हें यह पुरस्कार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सोरव सुमन के द्वारा दिय्या जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने बताया कि तीन साल बाद जिले को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल रहा है लेकिन इस बार जिले की झोली में राज्यपाल पुरस्कार भी आ चुका है। कोरोनावायरस चलते इस बार कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। 5 शुक्रवार को दोपहर 4 बजे के लगभग नागपुर से छिंदवाड़ा जा रहा ट्रक सौसर नगर से 3 किलोमीटर दूर जाम नदी के पुलिया के पास में अनियंत्रित होकर पलट गया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक के सामने एक मोटरसाइकिल पर एक महिला पुरुष गाड़ी से जा रहे थे, अनियंत्रित ट्रक इन मोटरसाइकिल सवार पर पलटने से इनकी भी ट्रक के नीचे दबकर मृत्यु हो गई है, ट्रक के नीचे फंसे हुए लोगों के शव नजर आ रहे हैं,ट्रक पलटने के बाद में ट्रक को चौक पर चालक कंडक्टर भाग निकले, वहीं प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने के बाद में मौके पर सौसर डीएसपी एसपी सिंह थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर ने पुलिस बल के साथ में पहुंचकर ट्रक नीचे फंसे दोनों लोगों को ट्रेन के माध्यम से निकाला गया जिसमें एक महिला और पुरुष का समावेश है, दोनों सांवगा निवासी बताए जा रहे हैं, ट्रक के नीचे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी चकनाचूर अवस्था में नजर आई पुलिस के द्वारा मामले ओर मृतकों की शिनाख्त को लेकर छानबीन की जा रही है, 6 छिंदवाड़ा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला पुलिस लाइन में गत 40 वर्षों से पदस्थ सहायक शिक्षिका से प्रधान पाठिका का सफर तय कर अनवरत अपनी सेवाएं देकर श्रीमती रूपरेखा सूर्यवंशी आज सेवानिवृत्त हो गई। सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम पर शाला के शेखर पांडे, मांडवी मैडम, जैन सर अन्य शिक्षकों व परिवार के संत कुमार सूर्यवंशी, पुत्र डॉ दीप सूर्यवंशी, दीप्ति सूर्यवंशी काव्य और सौम्य ने उन्हें भावभीनी विदाई देकर उन्होंने ऐसे ही स्वस्थ रहने व दीर्घायु की कामना की। उन्होंने विगत 40 वर्षों में सैकड़ों बच्चों को शिक्षा दी जो आज कई ऊंचे ऊंचे पदों पर पदस्थ हैं उन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं इस अवसर पर प्रेषित की और उनके कार्यकाल को याद किया। 7 करीब एक सपताह पूर्व आई बारिश में डूबे केसरीनंदन हनुमान मंदिर की दानपेटीयो को खोल कर गिनती शुरू कर दी गयी है । लेकिन दानपेटी में पड़े हुए नोटो के नालेंके पानी से गंदे हो जाने के कारण उन्हें साफ करके दिन भर सुखाया गया। तहसीलदार के निर्देश पर पहुचे नजूल राजस्व निरीक्षक अनुराग खरे ने बताया कि 6 लोगो की टीम द्वारा दानपेटीयो की राशि की गिनती की जा रही है। 8 मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम कलक्ट्रेट पहुंचकर अपनी 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया। असोसिएशन जिला अध्यक्ष प्रकाश चौरसिया ने बताया कि 28 वर्ष की समय सीमा पूरी कर लेने वाले उपयंत्रीयो को सहायक यंत्री का पद नाम मिले। संविदा साथी रिक्त पदों में नियमित हो और डिप्लोमा इंजीनियरो को उपयंत्री पदनाम मिले। उंन्होने बताया कि तीनों मांगो से आर्थिक बोझ नही पड़ेगा। 9 कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए सोशल मीडिया का उपयोग और उपचुनाव में सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस की रीति नीति और कांग्रेस सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में किए गए विकास कामों को लोगों के पास पहुंचाने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग से ज्यादा सदुपयोग कैसे किया जा सकता है । इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के अलावा आईटी सेल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 10 जुन्नारदेव के बेरोजगार युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर रेली निकालते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उंन्होने मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिस आरक्षक के 15000 एवं सब इंस्पेक्टर के 1500 वेकेंसी निकाली जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में गोंड़वाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक् अध्यक्ष अनिल पाटिल , सलमान, राहुल खंडेलवाल , आदित्य उपाध्याय सहित समस्त बेरोजगार युवा साथी उपस्थित रहे। 11 रोटरी क्लब छिंदवाड़ा एवं दुग्गड फाउंडेशन ने सहायता के लिए हाथ बढ़ाकर बाढ़ प्रभावित छेत्र चौरई के ग्राम खेरवाड़ा में शुक्रवार 4 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त संस्था रोटरी क्लब आफ छिंदवाड़ा के अध्यक्ष दिलीप पाटनी ,दुग्गड फाउंडेशन के प्रमुख अभय दुग्गड, वरिष्ठ रोटेरियन प्रमोद पाठक ,प्रशांत सोनी एवं पंकज अग्रवाल खेरवाड़ा में पहुंच कर राशन किट, साड़ियां, कपड़े ,बच्चों के लिए बिस्किट एवं चॉकलेट सहित अन्य जरूरी सामान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए अपने हाथों से वितरित किए। रोटरी क्लब के पीआरओ विनोद तिवारी ने बताया खेरवाड़ा ग्राम डूब क्षेत्र के 72 मकानों के रह वासियों को रोटरी क्लब एवं दुग्गड फाउंडेशन के द्वारा सहायता दी गई। 12 किसान की पूरी फसल बारिश से तबाह हो गई लेकिन पटवारी को नुकसान 20-25 प्रतिशत दिख रहा है ग्राम पंचायत सारंगबिहरी में पदस्थ पटवारी द्वारा किसानों की हुई फसल नुकसानी को लेकर किए जा रहे सर्वे में काफी लापरवाही बरती जा रही है.यहा तक बिना किसानों की मौजूदगी में सर्वे किया जाना,खेतो कें अंदर न पहुचकर बाहर से ही मुआयना करना.फसल छति अधिक होने पर आकलन कम किए जाने,किसानों से अभद्रतापूर्ण बात किए जाने को लेकर ग्राम के किसानों में पटवारी की इस कार्यप्रणाली को लेकर काफी आक्रोश है. ग्राम के पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत मोहखेड तहसीलदार,सौंसर एसडीएम और कलेक्टर से किए जाने की बात कही। 13 जिलेभर के सरकारी स्कूलों की कायाकल्प करने की तैयारी चल रही है। कही पर मिशन 1000 के अंतर्गत चयनित विद्यालय है तो कही पर मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत विद्यालयों का विकास किया जाना है जिसके लिए आज जिला शिक्षा विभाग के सहायक सञ्चालक लक्छ्मण तुरणकर ने स्कूलो के प्राचार्यो को बुलवाकर उनसे स्कुलो की स्थिति के बारे में जानकारी ली 14 महिलाओ के विरुद अपराधो में अपराधियो को शख़त सजा दिलाने के उद्देश्य से अभियोजन अधिकारियों की कार्यशाला वेबीनार के द्वारा आयोजित की गई जिसमें मप्र लोक अभियोजन सञ्चालक पुरुषोत्तम शर्मा, महिला अपराधो के राज्य समन्वयक मनिषा पटेल शामिल रहे। कार्यशाला में व्याख्यान प्रशांत माली सायबर लाँ एक्सपर्ट एडं प्रसीडेंट सायबर लाँ बाम्बे हाईकोर्ट, एवं मिस सुमन श्रीवास्तव अपर सत्र न्यायाधीश कुरई (सागर) के द्वारा दिया गया 15 प्रतिबंधित क्षेत्र पेंच पार्कएवं डूब छेत्र में अवैध रूप से मछली मारने वाले को जेल भेजा गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाडा के द्वारा आरोपी शेकलाल पिता घूमरसिंह धुर्वे को शुक्रवार की सुबह मछ्ली मारने के आरोप में पकड़ा गया था जिसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया। 16 \नगरनिगम छेत्र में व्यवस्थित काम काज और अच्छी व्यवस्था के मद्देनजर शहर को छः जोन में बाटने की माग करते हुए युवा नेता राहुल मालवी ने शुक्रवार को निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने के दौरान राहुल मालवी, पप्पु यादव, प्रफ़ुल्ल अलडक, कामिल खान, वाला पारधी, सेख इमरान, रोहित मालवीय, सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे। छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा 3 दिवसीय बंद के दौरान मंडी शुल्क के विरोध में कुसमेली मंडी , गांधी गंज अनाज एवं किराना व्यापारियों , तुलावटी हमाल से बाह में काली पट्टी बांध कर ,... मंडियों के अस्तित्व को बचाने हेतु की गयी प्रादेशिक हड़ताल का सांकेतिक समर्थन करने की अपील किं गयीं है।अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि 5 सितम्बर को अपने दाएँ हाथ में काली पट्टी बांध कर अपनी फ़ोटो व्यापारिक ग्रूप में डालें एवं अन्य सोशल मीडिया में अपलोड करें ।संघ के शांतिपूर्ण आंदोलन का हिस्सा बनें एवं व्यापारिक एकता का परिचय दें संघ कार्यकारिणी द्वारा कल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ज़िलाअध्यक्ष को दिया जाएगा ।


खबरें और भी हैं