क्षेत्रीय
स्वच्छता सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा को नंबर 1 बनाने के लिए नगर निगम द्वारा शुरू किये गए सिंगल यूज प्लास्टिक कैंपेन का असर दिखना शुरू हो गया है l शहर के लोग अब सिंगल-यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने में रूचि दिखाने लगे है l पार्टी हो या अन्य कोई मांगलिक कार्यक्रम लोग प्लास्टिक को न कर निगम द्वारा संचालित किये जा रहे क्रॉकरी बैंक के वर्तनो को उपयोग में ला रहे है l इसके साथ ही लोग लोग खरीदारी के लिए घर से कपडे से बने बैग और दूध के लिए स्टील के डब्बे लेकर निकल रहे है l शहर की सड़को और चौराहों पर भी यहाँ वहा पड़ी पॉलीथिन और अन्य डिस्पोजल सामग्री नजर नहीं आती l होटल और शादी हॉल संचालक भी निगम की इस मुहीम में साथ दे रहे है l