खेल
01-Feb-2020

1 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में फाइनल से पहले ही सबसे बड़ा मुकाबला तय हो गया है. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है. भारतीय टीम पहले ही इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. 2 टीम इंडिया ने एक बार फिर न्यूजीलैंड में सुपर ओवर में जीत हासिल की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले मैच के बाद खुश होने के साथ ही ज्यादा नियंत्रित भी नजर आए. 3 सुपर ओवर का भूत न्यूजीलैंड का पीछा नहीं छोड़ रहा है. वेलिंग्टन टी-20 में एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम सुपर ओवर में भारत से हार गई. मौजूदा सीरीज में यह दूसरा मौका है जब न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा 4 पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक बार फिर कहा है कि उनके साथ धर्म को लेकर पक्षपात होता रहा है. उन्होंने तो यह तक दावा किया कि पाकिस्तान में उनका धर्म कराने की कोशिश की गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी नई क्रिकेट सलाहकार समिति का ऐलान कर दिया है. तीन सदस्यीय सीएसी में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मदन लाल और रूद्र प्रताप सिंह तथा महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नायक को शामिल किया गया है


खबरें और भी हैं