क्षेत्रीय
03-Dec-2019

1 विश्व दिव्यांग दिवस के अंतर्गत आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउण्ड कलेक्टर ऑफिस के सामने जिले भर के दिव्यांगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही दिव्यांगों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया डीजे साउंड में डांस, गायन फैंसी ड्रेड कॉम्पीटिसन किया गया आ मजनता ने भी सभी बहुमुखी प्रतिभा के धनी इन दिव्यांगों के हौसले की प्रसंशा की । 2 इसी क्रम मेंसामाजिक सरोकार में अग्रणी संस्थान हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर निशुल्क मुख् एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन भारत माता दिव्यांग आवास गृह में किया गया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन दीप प्रज्वलित कर किया गया दंत शिविर में अपनी निशुल्क सेवाएं देने पहुंचे ख्याति प्राप्त दंत चिकित्सक डॉ हितेश मिश्रा, डॉ भोला यादव ने बच्चों को अपने दांतों की सफाई कैसे रखनी है बच्चों को दांतो से संबंधित होने वाली बीमारियों से बचाव संबंधी सुझाव देते हुए नियमित रूप से सुबह शाम दांतो को ठीक से ब्रश कर साफ रखने की बात कही साथ ही अपनी ओर से बच्चों के दांतों में बीमारियों का उपचार भी अपने क्लीनिक में निशुल्क करने की बात कही 3 नगर निगम की जनसुनवाई में निगम इंजीनियर नीरज तांबे ने सुनवाई की। जिसमें अधिक मामले नहीं पहुंचे। लेकिन जो भी मामले पहुंचे उनमें से ज्यादातर नाली एवं पानी के ही मामले शामिल रहे। जहा अधिवक्ता सुरेश कपाले अपने वार्ड में पानी की समस्या लेकर पहुंचे वहीं अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर निशादउद्दीन खान ने नई कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल बनाने की मांग की। वार्ड 39 की चंद्रा ठाकुर ने जनसुनवाई में बताया कि पड़ोस में रहने वाले रमजान ने उनकी दीवार को तोड़कर सेप्टिक टैंक के गंदे पानी का रास्ता बना दिया। 4 नापतौल की जब बात आती है तो नापतौल विभाग पर उंगली उठती है। जबकि उपभोक्ताओं को खुद भी सावधान रहना जरूरी है। ऐसा ही एक मामला ईएमएस की टीम ने एक सब्जी विक्रेता के द्वारा करते हुए देखा । सब्जी विक्रेता से एक किलो टमाटर मांगा गया तो उसने सामान वाले पलडे की चौन को कांटे में फंसाकर टमाटर तौल दिया। जब उससे कांटा सामान्य करके तौल करवाई गई तो सौ ग्राम टमाटर कम मिला। दरअसल इन दिनों मटर, लहसुन, अदरक एवं प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं जिसका फायदा सब्जी दुकानदारों इस तरीके से भी उठा रहे हैं। सौ ग्राम लहसुन तौल में कम करने पर सीधे 20 से 25 रुपए और प्याज कम करने पर दस रुपए का अतिरिक्त मुनाफा होता है। 5 स्वच्छ सर्वेक्षण 20२० को लेकर नगर निगम ने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। केवल सक्षम स्वीकृति पर अवकाश मिलेगा। निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आयुक्त का कहना है कि जनवरी में स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम दस्तक देगी जिसे देखते हुए अवकाश पर रोक लगाई गई है। 6 रहे भावना ऐसी मेरी सरल सत्य ब्यवहार करूँ, बने जहां तक इस जीवन मे औरों का उपकार करूँ ऐसी पवित्र भावना के साथ जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के मुख्य उद्देश्य को लेकर सामाजिक संस्था अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के जिन शासन सेवक छिंदवाड़ा सहित पूरे देश मे सर्वोदय अहिंसा अभियान चलाकर जन हित के कार्य कर रहें हैं। अगहन सुदी सप्तमी के शुभ दिन दिगम्बर जैनाचार्य 108 श्रीमदजिन तारण तरण मण्डलाचार्यजी गुरुमहाराज के 571 वें मंगलकारी जन्म दिवस की खुशी में फेडरेशन सचिव समाज सेवी दीपकराज जैन के साथ पार्श्वनाथ जिनालय नई आबादी महिला मंडल के सेवा भावी सदस्य सविता जैन,सीमा जैन,पायल जैन नाहर नर्सिंग होम पहुंचे और वहां पर युवा चिकित्सक डॉक्टर विवेक नाहर के साथ 9 जरूरत मन्दों का डायलेसिस कराया । 7 शहर की महिला संगठनों ने महिला डॉक्टर के कातिलों को फांसी पर चढ़ाने आवाज बुलंद की। स्थानीय ब्रम्ह समाज भवन में महिला मैत्री मंडल , ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल,त्रिशक्तिमंच, शौर्य दल, प्रयास वुमन क्लब, कल्चुरी महिला मंडल, महेश्वरी मंडल,वैश्य महिला मंडल,पांताजलि महिला संगठन, जागते रहो महिला संगठन, ब्रम्हदेव महिला संगठन, अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा, साहू समाज महिला मंडल, हेल्पईग हेल्थ संस्था, सोनी महिला मंडल की तमाम महिलाओं ने एकजूट होकर दुष्कर्मी दरिदों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें फांसी पर चढ़ाए जाने की मांग की। 8 सड़क चौड़ीकरण कार्य एवं जिला अस्पताल के लिए लाइन विस्तार कार्य के लिए 4 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक ग्रामीण वितरण केंद्र छिन्दवाड़ा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नागपुर रोड, भरत नगर, माता मंदिर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चंदनगाँव क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 9 शहर के पशु प्रेमियों ने दिखाई मानवता की मिसाल। दरअसल मानसरोवर काम्पलेक्स के पास एक कुत्ते को एक पशु प्रेमी ने पीडि़त देखा । कुत्ते के शरीर में ें सूजन होने के कारणउसे काफी परेशानी हो रही थी। जिस पर पशु प्रेमियों की टीम क ी शिप्रा बूटे, मृदुला बनर्र्जी, प्राची विश्वकर्मा, दिव्या धुर्वे, अंजली भलावी, युवराज, स्पंदन, आनंद दुबे मानसरोवर स्टेंड पहुंचकर कुत्ते को पकड़ा और गौसेवक राम कुमारपवार की सहायता से कुत्ते के शरीर से मवाद निकालकर इलाज किया। औ उसे दवाएं देकर उसी के स्थान छोड़ दिया। पशु प्रेमियों ने बताया कि एनिमल केयर शेल्टर होम न होने के कारण उसे वहीं छोडना पड़ा यदि शेल्टर होम होता तो बीमार आवारा पशुओं को उसमें रखकर इलाज दिया जा सकता था। 10 जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के निर्देशन में आज 03 दिसम्बर को तहसील विधिक सेवा समिति परासिया अन्तर्गत शासकीय पेंचव्हेली कॉलेज परासिया में विश्व दिव्यांग दिवस एवं एड्स दिवस के संबंध में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय, महाविद्यालय के प्राचार्य पीआर चन्देलकर, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी व सहायक प्राध्यापक आईके साहू, पैरालीगल वॉलेन्टियर श्यामल राव, सोशल वर्कर श्वेता मालवीय तथा महाविद्यालय के एनएसएस से जुड़े एवं अन्य छात्र-छात्राएंॅ उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं