करीम का सिवनी कनेक्शन कही सिमी से संबंध तो नहीं! जिले में एनआईए और एटीएस की टीम ने दबिश देकर एफडीआई कॉलेज के एचओडी अब्दुल करीम को मंगलवार के दिन हिरासत में लिया था। जिसके पास से बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी जब्त किए गए थे। अब्दुल करीम के अलावा भी एनआईए और एटीएस की टीम ने भोपाल में 10 और हैदराबाद में 5 हिज्ब उत तहरीर के सदस्यों को पकड़ा था। इनके पास भी तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण देश विरोधी और जिहादी साहित्यविस्फोटक बनाने का साहित्य और सामग्री तथा डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए थे। इसके बाद अब एनआईए और एटीएस की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल करीम का सिवनी जिले से नेटवर्क था। दरअसल अब्दुल करीम सिवनी का निवासी था। उसका परिवार भी सिवनी में रहता है। सिवनी जिले में पहले भी एटीएस ने सिमी के आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसीलिए अब यह संभावनाएं भी लगाई जा रही है कि अब्दुल करीम के भी सिमी से नेटवर्क रहे होंगे। फिलहाल टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर रिमांड में लिया है। जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। मैं किसी दल के लिए नहीं हिंदुओं को न्याय दिलाने निकला हूं: प्रवीण तोगड़िया फायर ब्रांड नेता और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ां गुरुवार को छिंदवाड़ा आए। यहां उन्होनें पत्रकारेां से चर्चा करते हुए कहा कि वे किसी दल और पार्टी के गुलाम नहीं है और वे देश के करोड़ों हिंदुओं को न्याय दिलाने के लिएभारत यात्रा पर निकलें हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों का उत्थान जरूरी है लेकिन देश के करोड़ों हिंदुओं के हित में भी काम किया जाना जरूरी है। सरकार मंदिरों का निर्माण कराए लेकिन साथ में हिंदुओं को रोजगार भी दिलाएं। चलती कार में लगी आग मचा हडक़ंप कोतवाली थाना अंतर्गत नागपुर रोड चंदनगांव में उस समय हडक़ंप मच गया जब बीच सडक़ पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी। इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रीए लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन इस हादसे में कार भीतर से पुरी तरह जल गई है। मामले में कोतवाली टीआई सुमेरसिंह जगेत ने बताया कि उक्त कार विजय यादव की थी और वह काफी समय से सुधार कार्य के लिए खड़ी हुई थी। गुरूवार दोपहर मैकेनिक कार को ट्रायल पर ले जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसमें आग भडक़ गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पेंट दुकान में चोरी मालिक को लगा लाखों का चूना शहर के छोटा बाजार स्थित एक पेेंट दुकान में पेंच चोरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दुकान के चार कर्मचारियों को राउंडअप किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में दुकान संचालक मुकेश जैन ने बताया कि उनकी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी पिछले चार वर्षो से दुकान में पेंट की चोरी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दुकान में लगातार घाटा हो रहा था और उन पर कर्ज का बोझ भी बढ़ता जा रहा था उन्हें शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ की जिसमें कर्मचारी पेंट चोरी की बात स्वीकार की है। दुकान संचालक के मुताबिक उनके यहां काम करने वाले पांच कर्मचारी वर्षो से काम कर रहे है जो पेंट चोरी में शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक उनके कर्मचारियों ने तकरीबन २५ से ३० लाख रूपए की पेंट चोरी कर उसे बेचा है। घटना की शिकायत कोतवाली थाने में कराई गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने दुकान के चार कर्मचारियों को राउंडअप किया है। पकड़े गए कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। संभाग कमिश्नर ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण जबलपुर संभाग के कमिश्नर अभय कुमार वर्मा गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे और सिम्स मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्टर शीतला पटले सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ.महेंद्र गोंड और एचओडी चिकित्सकों के साथ बैठक की एवं कॉलेज संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । उन्होंने मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी और स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। विभाग प्रमुख चिकित्सकों की समस्याएं सुनीं और उनके यथासंभव निराकरण के लिए आश्वस्त किया। मेडिकल कॉलेज के कंस्ट्रक्शन वर्क का भी निरीक्षण किया और गति व गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीए ओपी सनोडिया एसडीएम अतुल सिंह नगरपालिक निगम आयुक् राहुल सिंह भी उपस्थित थे। निगम में सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक नगर पालिक निगम सभाकक्ष में आज सामान्य प्रशासन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक हुई।जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े विभिन्न मामलो पर चर्चा हुई। बैठक में सामान्य प्रशासन समिति के सभापति राहुल मालवीय उपायुक्त कमलेश निरगुडकर पार्षद जगदीश गोदरे आकाश मोखलगाय पूर्णिमा मालवी सहित निगम के अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद थे. आरआई को पुलिस टीम ने दी विदाई पुलिस लाइन में पदस्थ आर आई प्रवीण नायडू का छिंदवाड़ा से सिवनी तबादला हो गया है। आज पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी विनायक वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों के द्वारा आर आई प्रवीण नायडू को स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई जुन्नारदेव जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली बैठक जुन्नारदेव जनपद पंचायत में आज जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार पहुंचे जिन्होंने पंचायत के कार्यों को लेकर जुन्नारदेव जनपद पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बैठक ली। तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विज्ञान वाटिका का विमोचन श्री जिनेन्द्र पूजन एवं स्तुति साहित्य पर आधारित राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विज्ञान वाटिका के नौवें पुष्प का विमोचन छिन्दवाड़ा के गोल गंज स्थित वीतराग भवन में बाल बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाशजी जैन के हस्ते किया गया। इस अवसर पर डॉ. के. सी. जैन अशोक वैभव दीपकराज जैन वर्धमान जैन एवं पण्डित रूपेंद्र शास्त्री सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।