1 रिजर्व बैंक ने नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक का बोर्ड भंग कर प्रशासक नियुक्त कर दिया है. जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित बैंक कारोबार पर भी पाबंदी लगाई गई है. जमाकर्ता एक माह में 50000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे. 2 ईपीएफ में वर्ष 2019 - 20 के लिए पीएफ ब्याज दर में 0.15ः की कटौती करते हुए इसे अब 8.50ः कर दिया है. यह 7 साल में सबसे कम है. इससे पहले वर्ष 2012 - 13 में ब्याज दर 8.50ः थी. 3 कोरोना वायरस के खतरे के बढ़ने के बीच दुनिया में पैनिक और फैला तो 1.1 लाख करोड़ डालर का लोन एनपीए हो सकता है. इस वायरस के कारण कारोबारी गतिविधियां थम सी गई हैं, जिसका असर दिखाई देने लगा है. एविएशन इंडस्ट्री को ही आठ लाख करोड़ रुपए का झटका लगने की आशंका है. इसके अलावा शेयर बाजार और कच्चे तेल पर भी इसका असर पड़ा है. 4 मुंबई उच्च न्यायालय ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर की पद से हटाने के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है. चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने वीडियोकॉन समूह को अवैध तरीके से 3250 करोड़ रुपए का कर्ज दिया. 5 भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की जब्त की गई 40 कीमती सामानों की नीलामी में 51.4 करोड़ रुपए मिले हैं. मकबूल फिदा हुसैन की पेंटिंग जमुना - महाभारत 12 करोड़ रुपए में नीलाम हुई, वहीं अमृता शेरगिल की पेंटिंग 15.7 करोड़ रुपए में बिकी.