मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर जबलपुर की केंट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इसमें रांची व्हीकल से कैंडल मार्च निकाला सभी धर्म के धर्मगुरु शामिल हुए इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश भर से कार्यकर्ता मौजूद रहे। महापौर जगत बहादुर सिंह ने कहा कि मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। मणिपुर को लेकर सभी लोग चिंतित हैं लगातार यहां पर हिंसा आगजनी हत्याएं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। वहां का जनजीवन सामान्य बने और अभी तक हिंसा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने ईश्वर से मणिपुर में शांति की के लिये दुआ की है। माढोताल थाना अंतर्गत स्थित आईएसबीटी में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब यहां खड़ी 3 बसों में आग लग गई आज की तेज लपटें उठती देख कर मौके पर हड़कंप मच गया। लोग दहशत में पानी रेत सहित अपने- अपने स्तर से आग बुझाने की मशक्कत करते रहे। लेकिन आग बेकाबू होती गई। आनन फानन में नगर निगम के दमकल विभाग को सूचना दी गई। जब दमकल कर्मी पहुंचे तब तक एक बस में आग विकराल रूप ले चुकी थी। दमकल कर्मियों ने पानी से भरे तीन वाहनों की मदद से करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक खड़ी एक बस जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। वही एक साथ तीन बसों में आग लगना संदेह के घेरे में भी आता है फिलहाल जांच के बाद ही कारण सामने आएगा। जबलपुर में एक युवक को अगवा कर उसे एक मकान में बंद कर उसके साथ मारपीट की घटना सामने आयी है। पीड़ित युवक ने अगवा करने वालो के चंगुल से बचकर अपनी किसी तरह अपनी जान बचाई को तिलवारा थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित अक्षत अगवाल का कहना है की उसे प्रिंस अहिरवार अमन गुप्ता सुमित मालवीय और चेतन जाटव ने विजय नगर से अगवा किया और शास्त्री नगर में स्तिथ एक मकान में बंधक बनाया। बंधक बनाकर आरोपियों ने उसके साथ बेसबाल से मारपीट की है। पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर पंहुचा और थाने में जाकर चारो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों की तलाश कर रही है। जबलपुर के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत एंबुलेंस चलने वाले एक युवक के पास से देशी पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। संजीवनी नगर पोलिस चौकी के एसआई सतीश झारिया ने बताया की पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की विशाल बाल्मीकि नाम का एक युवक कमर में पिस्टल खोसकर घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा की एक युवक कमर में पिस्टल खोंसकर घुम रहा है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देशी पिस्टल के अलावा देशी कट्टा भी बरामद किया है । पुलिस का कहना है कि विशाल बाल्मीकि मेडिकल में एम्बुलेंस चलाता है और पिस्टल को अपने पास इसलिए रखा है ताकि वो लोगो डरा और धमका सके। आरोपी का कोई भी पिछला आपराधिक रिकार्ड नहीं है। पोलिस ने आर्म एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है एंकर - जबलपुर के संजीवनी नगर थाने अंतर्गत कोरी मोहल्ला में रहने वाले एक व्यक्ति पर अज्ञात हमलावर ने चाक़ू से उस समय हमला कर दिया जब वो घर पर सो रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गया है। चाकूबाजी की घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच पड़ताल में जुट गई। इस घटना में घटना में गंभीर रूप से घायल मुन्ना कोरी स्थानीय लोगो की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया जंहा उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश कर रही है। स्थानीय निवासी संजय वर्मा ने बताया की घायल मुन्ना कोरी यंहा पर किराए के मकान में रहता है जिस व्यक्ति ने उसे चाक़ू मारकर घायल किया वो घायल मुन्ना कोरी के घर के बगल में रहता है। बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ ही जहरीले जीव जंतु अब लोगों के घरों में घुसने लगे हैं जिन्हें देखकर लोगों की सांसे थम जाती हैं। ऐसा ही मामला आज तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सगड़ा ग्राम में देखने को मिला जब यहां मौजूद एक खाली पड़े भूखंड में 5 फीट लंबा कोबरा सांप लोगों ने देखा तो उनकी जान हलक में अटक गई विगत 2 दिन से लगातार यह कोबरा इस खाली पड़े भूखंड में लोगों को दिखाई दे रहा था। जिसके चलते किसी हादसे की आशंका से क्षेत्रवासी भयभीत नजर आ रहे थे। लोगों द्वारा इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को दी गई और मौके पर दुबे ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और उसे ले जाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बताया कि दोपहर सूचना मिली थी कि......