1 सांसद नकुल नाथ का जिले का चार दिवसीय प्रवास आज शनिवार से शुरू हो गया है पहले दिन उन्होने कांग्रेस के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ शाम को कांग्रेस सेवादल संगठन की बैठक ली। सांसद नकुलनाथ 22 अक्टूबर तक जिलेभर में 13 स्थानों पर जनसभाएं लेंगे और संगठन के पदधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे ,हालांकि सांसद का यह दौरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा। जिला मुख्यालय पर वे सिर्फ एक दिन ही रहेंगे शनिवार सुबह करीब साढे 11 बजे सांसद नकुल नाथ इमली खेडा हवाई पट्टी पहुचे। यहां पहुचने पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि छिंदवाड़ा में भी उघोग की सम्भावना है।इ सके लिए उनकी उद्योग पतियो से चर्चा हुई है । 2 नगर निगम और कलेक्ट्रेट रोड के बीच बनाया गया सेल्फी प्वाइंट शहर का सबसे आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा सेल्फी लेने के बाद यह सेल्फी प्वाइंट पहले ही चर्चित हो चुका है शनिवार को सांसद नकुल नाथ भी इस स्थान की सुंदरता को देखकर सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक सके। बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना काफिला रुकवा कर इस जगह पर कुछ देर बिताएँ और सेल्फी ली । अब यह स्थान फोटोग्राफरों के लिए भी सबसे बेस्ट बैकग्राउंड की जगह बन चुका है यहां दिन भर युवाओं एवं नागरिकों का जमावड़ा रहता है। 3 सोनपुर स्थित पीएम आवास में सप्ताह में एक बार होने वाली सफाई इन दिनों रोज हो रही है। दरअसल पीएम आवास के दो सैकड़ा से अधिक हितग्राहियों को एक लाख रुपए छूट दी जा रही है। छूट का चेक देने के लिए सांसद नकुलनाथ पीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेगे। रविवार की दोपहर तीन बजे आयोजित इस कार्यक्र म के लिए पीएम आवास को चमकाया जा रहा है। हर दिन सफाई हो रही है बड़े बड़े पौधे लगाएजा रहे हैं। बतादें कि कार्येक्रम की तैयारियां बड़े पैमाने पर की जा रही है। 4 जिला स्तरीय स्काउट गाइड जांच शिविर 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक पांच दिवसीय जांच शिविर का आयोजन पुराने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र डाइट परिसर में जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी, डीओसी नरेन्द्र शर्मा ने फ्लैग सेरिमनी करा कर द्वितीय सोपान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में 170 स्काउट गाइड स्काउट गाइड सम्मिलित हो रहे हैं । 5 अभिभावक शिक्षक का हुआ संवाद तो छात्रा की समस्या का निकला हल। दरअसल कक्षा 9 की छात्रा का मन स्कूल जाने में नहीं लगता था। वह भी मोबाइल गेम की चपेट में आ चुकी थी। विद्यालय में अभिभावक शिक्षक मीटिंग में आई उसकी मां से शिक्षकों को जानकारी मिली तो शिक्षकों ने छात्रा को समझाया। और उसे स्कूल आने के लिए मनाया। छात्रा ने भी अपनी रूचि गाइड के लिए बताई तो मां के चेहरे में खुशी दौड़ गई। वैसे तो स्कूली बच्चों की त्रैमासिक कापियों को अभिभावकों के समक्ष रखा जाना था। लेकिन यह एक अलग मामला शासकीय महरानी लक्ष्मीबाई उमा विद्यालय का था जिसे प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर ने अपने कार्यालय में हल करने के बाद छात्रा को उसकी कक्षा में भेजा। इसके अलावा कई मांए एवं छात्राओं की बड़ी बहनों ने अपनी पुत्रियों एवं छोटी बहनों की कापियों को चेक करने के बाद शिक्षकों से अध्यापन स्तर पर चर्चा की। 6 गांवों से लाकर शहर में मिट्टी के दिए बेचने वाले ग्रामीणों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं वसूला जाएगा। उनसे ली जाने वाली बाजार बैठकी से भी वे मुक्त होंगे। इसके लिए कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा ने भी निर्देश जारी कर दिए हैँ कि दीपावली पर्व के अवसर पर मिट्टी के दीपक के अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कर की वसूली नहीं हो। साथ ही उन्होने निगम आयुक्त से लेकर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को भी हिदायत दी है कि मिट्टी के दिए विक्रय करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।और उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।