कुख्यात बदमाश प्रदीप उर्फ गोल्डी सोनकर जिसके विरूद्ध 14 अपराध पंजीबद्ध है के द्वारा थाना गोरखपुर अंतर्गत रामपुर माण्डवा बस्ती में 25000 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 25 लाख रूपये है पर कब्जा कर 900 वर्गफुट में निमार्ण कराये जा रहे 2 मकान जिनके निमार्ण की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है को जमींदोज कराते हुये शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त जबलपुर में कांग्रेस नेताओं के द्वारा पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का बचाव करते हुए f.i.r. दर्ज किए जाने का विरोध किया है कांग्रेस के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर किसी f.i.r. करना गलत है मुकदमा दर्ज करने से पहले राजा पटेरिया वायरल वीडियो की जांच की जानी चाहिए थी पर जांच ना करते हुए सीधे ही उन पर एफआईआर की गई जो की गलत है वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा सभी जिले के एसपी को मामले के संबंध में पत्र लिखा गया है भारतीय जनता पार्टी के दबाव में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा f.i.r. ना की जाए प्रत्येक मामले की जांच के बाद अगर कोई भी कार्यकर्ता या नेता दोषी पाया जाता है तो उस पर एफ आई आर दर्ज की जाए वहीं कांग्रेस के बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय यादव ने भी मामले को लेकर अपने बयान दिया है जबलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत जुआफड़ आबाद है। जिसकी बानकी उस वक्त देखने मिली जब पुलिस ने दबिश देकर सात जुआरियों को दबोचकर करीब सात हजार रुपये जब्त किए तो वहीं पनागर पुलिस ने सात सिलेंडरों सहित नगदी पांच सौ रुपये जब्त किए है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।पुलिस ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि गणेश चौक खाली प्लाट शिक्षक कालोनी में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने वीरेन्द्र जैन निवासी संगम कालोनी उखरी पवन जैन निवासी उखरी तथा मनीष जैन निवासी शीतलपुरी एवं पवन कुमार जैन निवासी शीतलपुरी को गिरफ्तार कर 7 हजार 720 रूपये जब्त किये गये। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सहारा निवेशकों के पक्ष में सुनवाई करते हुए आज बढ़ा आदेश सुनाया है। हाईकोर्ट ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रतो राय सहारा को 5 लाख रुपए का जमानती वारंट भी जारी किया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कहा है कि अगली सुनवाई में जवाब देनें के लिए हाजिर हो। हाईकोर्ट में यह सुनवाई जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में हुई है मामले की अगली सुनवाई अब जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी।